खास खबर

ब्लाक स्तर पर युवा मंडल सम्मेलन का 11 सिंतंबर से 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन: प्रियंका निरंजन

0 जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
   मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित सभाकक्ष में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की वार्षिक कार्ययोजना 2019/20 की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर युवा मंडल सम्मेलन का 11 सिंतंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले आयोजन में प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन स्वच्छता ग्राही का चयन कर उन्हें युवा मंडल का सदस्य बनाया जाये। ताकि स्वच्छता अभियान को धार देने के साथ ही पोलोथिन हटाओं अभियान को सफल बनाते हुए लोगों को भी इससे होने वाले दुष्यपरिणाम के बारे में विस्तार से बताया जाये।

बैठक में वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना पर चर्चा एवं अनुमोदन के साथ ही अन्य विभागों के समन्वय से होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने  युवा नेतृत्व तथा समुदाय विकास पर पशिक्षण कराने, कला संस्कृति को बढ़ावा देने, जिला युवा सम्मेलन कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि जिला युवा केन्द्र के जरिए युवा मंडलों को खेल सामाग्री मुहैया कराने के साथ ही प्रत्येक मंडलों को सशक्त और प्रभावी बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण अवसरों पर कार्यक्रम कराने के साथ ही ब्लाक स्तरीय स्पोटर्स प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से पूर्व कराना सुनिश्चित किया जाये ताकि 2 अक्टूबर को प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने युवा मंडल के जरिए देश भक्ति एवं राष्ट निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने के अलावा जागरूकता आधारित कार्यक्रमों पर भी जोर दिया। इसी के साथ ही उन्होंने युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समितित की बैठक करने, ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद, कार्य शिविर आयोजन पर भी जोर दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती अवसर पर स्वच्छता पखवारा मनाये जाने के साथ ही वृहद कार्यक्रम के आयोजन की बात कहते हुए जन जागरूकता पर जोर दिया। ताकि युवा मंडल द्वारा लोगों को स्वच्छता पर विविध कार्यक्रमों के जरिए लोगों में जन जागरूकता लाया जा सके।

         इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी, डीडीओं, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक अनिल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!