एजुकेशन

प्रेरणा ऐप शिक्षक गरिमा के विरुद्ध: अटेवा जिलाध्यक्ष शशांक सिंह

0 प्रेरणा ऐप्लिकेशन के विरोध मे शिक्षक संघ और अटेवा ने दिया धरना 
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
बुधवार कॊ प्राथमिक शिक्षक संघ मिर्जापुर औऱ अटेवा मिर्जापुर कें संयुक्त तत्वाधान में खंड शिक्षा अधिकारी मझवा कें प्रांगण में प्रेरणा ऐप कें विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी से प्रेरणा ऐप कॊ लागू ना करने कें संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया । 
       

अटेवा जिलाध्यक्ष शशांक सिंह ने प्रेरणा ऐप कॊ शिक्षक गरिमा कें विरुद्ध बताया तथा शिक्षको कॊ योजना बद्ध तरीके से बदनाम करने तथा निजीकरण करने की साजिश करार दिया। अटेवा संगठन की तरफ से मझवा अध्यक्ष सोनू सिंह तथा राकेश पटेल जी ने भी प्रेरणा ऐप लागू करने से पहले विद्यालयो में मूलभूत सुविधाओ से आच्छादित करने की बात कही। वहो शिक्षको ने एक सुर में गैर शैक्षणिक कार्यो कॊ ना करने का संकल्प लिया।  
       

 कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद मिर्जापुर कें मंत्री विजय शंकर तिवारी,   ब्लाक संगठन मझवा कें अध्यक्ष मनोज राय, मंत्री संतोष सिंह,  कोषाध्यक्ष अजय उपाध्याय, आशिक इकबाल, प्रीतम सिंह, अखिलेश चौधरी, वकार अहमद, कंचन चौधरी, वन्दना मिश्रा समस्त सैकडो शिक्षक एक सुर में प्रेरणा ऐप कें विरोध में आन्दोलन तेज करने की चेतावनी दी। मंच संचालन अटेवा वरिष्ट उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!