0 पिछड़े अनुसूचित समाज की राजनीतिक भागीदारी नितान्त आवश्यक: श्रीराम भारती
0 पिछडे समाज के चतुर्दिक विकास के लिये तत्पर रहे पूर्व विधायक भागवत पाल: जय सिंह
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
पूर्व विधायक स्व0 भागवत पाल आज भले ही हम सबके बीच नही है, लेकिन उनके द्वारा सर्वहारा समाज सहित पिछडी और अनुसूचित जातियो के चतुर्दिक विकास के लिए किये गये कार्य निश्चित रूप से यादगार है।
यह बाते गुरूवार को नगर के आवास विकास कालोनी स्थित शिवशक्ति धर्मशाला के सभागार मे भागवत पाल विचार मंच की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीराम भारती ने कही।
अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि लगातार दो बार मझवा विधायक रहे भागवत पाल जी का स्वप्न था कि अनुसूचित और पिछडे समाज के लोगो का भी राजनीतिक भागीदारी बढनी चाहिये।
पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे मे हमारा पिछडे समाज सर्वहारा समाज से जुडे लोग निश्चित रूप से बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ राजनीति के क्षेत्र मे देश के सबसे छोटे पंचायत से लेकर सबसे बडे पंचायत तक का चुनाव लडे। वर्ष 2020 मे आने वाले पंचायत चुनाव मे अपनी ताकत का ऐहसास कराने का काम करे।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम संयोजक जय सिंह पाल, जमुना प्रसाद पाल ने पूर्व विधायक स्व0 भागवत पाल के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं धूप दीप जलाकर सभी ने श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।
भागवत पाल विचार मंच के कार्यक्रम संयोजक ज्यादा सिंह पाल ने कहाकि लगातार दो बार विधायक रहते हुए उन्होने पिछडे समाज के चतुर्दिक विकास के लिये जो भी किया वह आज भी याद किया जाता है। उन्होने कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब बच्चो को शिक्षा और संस्कार देते हुए उन्हे सामाजिक कडी से जोड़े हुए राजनीतिक भागीदारी मे अवश्य लाये।
इस अवसर पर जमुना प्रसाद पाल, शिवपूजन बिन्द, जोखूराम पाल, जितेंद्र यादव, भोला पाल, श्यामसुंदर पाल, श्यामसुंदर सोनकर, श्रीधर पाल, कल्ला पाल, पिन्टू दूबे, गणेश सोनकर राहुल पाल, भोला पाल, सिप्पू पाल, कमलेश पाल आदि ने अपना विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जोखिम राम पाल और संचालन मैकू पाल ने किया। सभी अतिथियो के प्रति आभार ज्ञापन भागवत पाल विचार मंच के संयोजक जय सिंह पाल ने किया।