मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
गुरुवार को उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीना नाथ यादव , कांस्टेबल रवीन्द्र कुशवाहा , कांस्टेबल आनन्द रॉव , कांस्टेबल राकेश कुमार खरवार , हेड कॉन्स्टेबल श्याम लाल यादव , थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में चेकिंग की जा रही थी।
दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमी छोर पर बनी सीमेंटेड बेन्च से 30-35 कदम स्टेशन नमेपत्तिका से आगे ढलान पर बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर दो शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर हैं। पकडे गये आरोपियो का नाम नाम क्रमशः रवि कुमार बिन्द पुत्र उमाशंकर बिन्द निवासी ग्राम ककरहवा सोहता महुअरिया थाना कोतवालि कटरा जिला मिर्ज़ापुर उम्र 34 वर्ष और कन्हैयालाल सोनकर पुत्र भोनू सोनकर निवासी ककरहवा नई बस्ती थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर उम्र 28 वर्ष बताया गया है।
आरोपी रवि कुमार बिन्द के कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व अपराध संख्या 118/19 धारा 380, 411 आईपीसी से 430 रु0 नगद, व अपराध संख्या 29/19 धारा 380, 411 आईपीसी से एक अदद एमआई कम्पनी का मोबाइल कीमती 12000/- बरामद हुआ। वही आरोपी कन्हैया लाल सोनकर के कब्जे से 65 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व अपराध संख्या 118/19 धारा 380, 411 आईपीसी से संबंधित 500 रु0 नगद व अपराध संख्या 95/19 धारा 380, 411 आईपीसी से सम्बंधित एक अदद जीयूनी कम्पनी का मोबाइल कीमती 14000/- बरामद हुआ।
दोनो आरोपियो को गुरुवार को प्रातःकाल 04:15 बजे गिरफ्तार किया गया जीआरपी प्रभारी के अनुसार आरोपीगण सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करते हैं। इनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी। गिरफ्तार आरृपीगण को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।