घटना दुर्घटना

आकाशीय बिजली के चपेट में आने सेे दो व्यक्तियो की मौत

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के हलिया तथा पडरी थाना क्षेत्र मे दो व्यक्तियो की आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से मौत हो गयी।
पहली घटना हलिया थाना के बरी गांव की है। यहा सीवान में भैंस चराने के लिए गए एक अधेड की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सुचना पर पंहुचे परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी लेकर आए जंहा पर डा.ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

.com/wp-content/uploads/2019/09/IMG-20190911-WA0000-300×150.jpg” alt=”” width=”300″ height=”150″ class=”aligncenter size-medium wp-image-10473″ />

बरी गांव निवासी भोला (60) घर से कुछ दूर पर सीवान में भैस चराने के लिए गए थे कि उसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और लपक गरज के साथ बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर पडी जिसके चपेट में आने से भोला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पंहुचे परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयें जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया।मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार से ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है और गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। ऐसे में यह बारिश धान की फसल के लिए संजीवनी सावित होगी।

उधर पडरी थाना क्षेत्र के पथरहा गाँव मे बीते बुद्धवार की रात बारीस के साथ आकाशीय विजली गिरने से रात्रि में कच्चे खपरैल मकान में सो रहे 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की गांव निवासी सूर्यदेव सिंह उर्फ भंडारी सिंह उम्र 55 वर्ष रात्रि में खाना पीना खाने के बाद कच्चे खपरैल मकान में चारपाई पर सो रहे थे। रात्रि में 11 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय विजली गिरी जिससे खपरैल में सो रहे भंडारी सिंह आकाशीय विजली की चपेट में आ गए।

रात्रि जब 2 बजे तेज बादल गरजने पर उनकी पत्नी शिवकुमारी देवी उन्हें जगाने के लिए गई तो देखा की भंडारी सिंह चारपाई के नीचे गिरे पड़े थे।जिसको देखते ही घर मे शोर सराबा मचने लगा जागे परिजनों ने इलाज हेतु ले जाने के लिए सोचा लेकिन वो मृत हो चुके थे। परिजनों ने इसकी सूचना पड़री पुलिस को दी।  मौके पर पहुँची पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!