जन सरोकार

थाना और अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया मडिहान पी0एच0सी0 का आकस्मिक निरीक्षण
0 वेडशीट शौचालय के गन्दगी पर एम0ओ0सी0 पर व्यक्त की नाराजकी
0 बाहर से दवा लिखने पर कडी फटकार
 
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुरुवार को लगभग 12 बजे मडिहान पी0एच0सी0/अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ओ0पी0डी0, प्रयोगशाला, महिला एवं पुरूष वार्ड, औषधि स्टोर व रजिस्टर का गहन समीक्षा की। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर भारत जी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के द्वारा पुरूष वार्ड के निरीक्षण में पाया गया कि कुल छः वेड लगाये गये हालांकि कोई मरीज भर्ती नहीं था परन्तु आनन-फानन में बिछाये गये वेडशीट पर कई स्थानों पर गन्दगी व धब्बा लगा रहने पर जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को साफा वेडशीट बिछाने का निर्देश दिया।

तदुपरान्त बलग में बने शौचालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुल 06 शौचालय बनाये गये मौके पर 05 में ताला बन्द किया गया था एक मरीजों के लिये खोला गया िा जिसमें काफी गन्दगी व बदबू पाया गया तथा पॉंच शौचालयों को बन्द करने का कारण न दे पाने पर तत्कल सभी शौचालयों को खोलने तथा सफाई कराने का निर्देश दिया  गया। प्रसव/महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया गया जिसमें तीन डिलवरी हुई बताया गया जिसमें श्रीमती गुड्डी व श्रीमती नीलम से जिलाधिकारी द्वारा वार्ता की गयी तथा दवा व अन्य सुविधा के बारे में जानकारी ली गयी।

बताया गया 05 स्टाफ नर्स हैं जिसमें दो संविदा तथा तीन रेगुलर स्टाफ हैं। जननी सुरक्षा योजना के भुगतान के बारे में बताया गया कि 30 अगस्त तक 40 लाभार्थियो का भुगतान लम्बित है। शेष सितम्बर माह के लाभार्थियों से खाता की मांग की गयी है, जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर भुगतान कर अवगत कराने का निर्देश दिया। एम0ओ0आई0सी0 ने यह भी बताया कि यहां को बडे बाबू को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने से कार्य प्रभावित हो रहा है वे केवन एक दिन मडिहान अस्पताल आते हैं। जिस पर जिलाधिकारी नु मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर बडे बाबू की तैनाती करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान टेली मडिसिन केन्द्र,आदि का निरीक्षण किया गया।

दवा वितरण काउण्टर के निरीक्षण के दौरान बूचू निवासी ग्राम शोभी विकास खण्ड पटेहरा ने बताया कि उसे मलेरिया का इन्जेक्शन बाहर से लिखा गया है जो बाहर से लाकर आज लगवाया, जिस पर जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को कडी फटकार लगाते हुये कहा कि दुबारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत पाई गयी तो कडी कार्यवाही की जायेगी जो दवा न हो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग पत्र भेजकर मंगवाया जाये। इस दौरान दवा स्टार का निरीक्षण किया गया जिसमें पी0सी0एम0 टेब्लेट 500 पीस मौके पर रजिस्टर में दर्ज तथा मोके पर पाया गया। सेटजिन रजिस्टर में 11700 दर्ज था परन्तु 9600 ही पाया गया शेष का टेब्लेट के बारे में जबाब ने पाने स्टार कीपर से स्पष्टीकरण की मांगी की गयी।

उपस्थिति रजिस्टर ठीक पाया गया परन्तु डा0 अश्वनी सहाय के बारे में बताया गया कि सुबह आये थे परन्तु उनकी तबियत खराब होने पर घर चले गये। मूवमेंट रजिस्टर में कुछ दर्ज नहीं पाया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर भारत के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर स्टोर में दवाइयों का निरीक्षण निर्मित व स्पयरी तिथि की जांच की गयी। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, एम0ओ0आई0सी0 डा0 कौषल प्रसाद के अलावा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।

 
 
भूमि विवाद के मामलों को रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश
0 आगन्तुक के आने का कारण व उसका निस्तारण भी आगन्तुक रजिस्टर में दर्ज करें

जिलाधिकारी अनुराग पटेल थाना मडिहान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुण्डा एक्ट रजिस्टर, जिला बदर, भूमि विवाद, त्योहार  व आगन्तुक रजिस्टर सहित रजिस्टर नं0 8 व 9 आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आगन्तुक रजिस्टर में आज दिनांक 12 सितम्बर को का आना रजिस्टर में दर्ज किया गया है परन्तु आगन्तुक थानें में किसा कार्य से आये उसका विवरण न लिखे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगन्तुक के आने का कारण लिखा जाये यि दवह किसी कार्य व समस्या लेकर आया हो तो उसका क्या निराकरण किया गया दर्ज किया जाये। इसी प्रकार थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को गांववार दर्ज करने का निर्देश दिया ।

भूमि विवाद रजिस्टर में पाया गया कि ग्राम ककरद, गोपलपुर, शोभी, ददरी कलां, परसोधा, परसैनी, दाढी राम, कुरसिया, रैकरा व बेलाई में अधिक भूमि विवाद के माले हैं परन्तु इसे रजिस्टर में दर्ज न होने से जिलाधिकारी ने पूरे विवरण को दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां पर अधिक भूमि विवाद हो वहां पर थानाध्यक्ष सम्बंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर गांवों के भूमि विवाद का निस्तारण करायें ताकि कहीं भी कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। इस दौरान हत्या एवं बलवा की रोकथाम के रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया गया।थाना परिसर में आर0ओ0 प्लाट लगा है जो चालू हालत में पाया गया।

बताया गया कि 13 टैम्पों, ट््रक व अन्य निष्प्रयोज्य गाडियां ए0आर0टी0ओ0 के द्वारा नियमानुसार नीलामी कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। आगन्तुकों के लिये थाना परिसर में मडिहान ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाया  जा रहा है परन्तु अपूर्ण होने की स्थिति में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करायें। इस दौरान 12 लोगों का चालन गुण्डा एक्ट में किया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि गुण्डा एक्ट के नाम के आगे अपराध अंकित है अन्य विवरण भी दर्ज करें। 484 शस्त्र लाइसेंसी थाना क्षेत्र में हैं जिसमें 32 शस्त्र लोकसभा निर्वाचन के दौरान लोगों के द्वारा जमा किया गया था परन्तु अभी ले नहीं गये जिस पर जिलाधिकारी ने नोटिश भेजकर उन्हें ले जाने का निर्देश दिया।

हिस्ट्ीशीटर रजिस्टर में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 34 लोगों पर दर्ज हैं सभी के नाम के सामने जिलाधिकारी द्वारा उनका फोटो भी लगाने का निर्देश दिया तथा कहा कि लोगों की गतिविधियों पर बराबर निगरानी रखे। जिला बदर में बताया गया कि शेष कुमार पुत्र अमर नाथ निवासी भीट थाना मडिहान तथा विजयपाल जिला बदर होने के बाद भी जिले में घूमते हुये पाये जाने पर उन्हें पकडकर जेल भेज दिया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पीछे के हिस्से में एक बडा तालाब है जो वर्तमान में सूख गया है जिसे जिलाधिकारी ने जिला उपायुक्त मरेगा से मनरेगा के तहत खोदवाने का निर्देश दिया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर भारत, क्षेत्राधिकारी रमाकान्त जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व थानाध्यक्ष राजेश सिंह उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!