जन सरोकार

बिजली व्यवस्था में लाये अपेक्षित सुधार, अधिकारी करें क्षेत्र में भ्रमण: उर्जा राज्य मंत्री

0 मीरजापुर जनपद में रात्रि में विद्युत कटौती होगी बन्द
वसूली की शिकायत पाये जाने पर होगी कडी कार्यवाई-मोबाइल रिसीव करें अधिकारी

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
प्रदेश के उफर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कडी नसीहत देते हुये कहा कि बिद्युत कनेक्शन व तार व मीटर जोडने व लगाने के नाम पर अभी भी कुछ शिकायतें प्रापत हो रही है, किसी भी स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित अधिकारी पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उफर्जा मंत्री रमाशंकर आज अपराह्न जिला पंचायत सभागार में बिजली विभाग के अधकारियों की बैठक कर प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियन्ता व एस0डी0ओ0 स्तर पर सुधार तो परिलक्षित हो रहा है परन्तु अभी भी जे0ई0 व लाइनमैन स्तर पर गडबडी की शिकायतें प्राप्त हो रही है। बिजली विभाग अघिशासी अभियन्ता क्षेत्रों में भ्रमण करें ताकि व्यवस्था में सुधार हो। उन्होंने बताया कि मीरजापुर जनपद में रात्रि कालीन कटौती नहीं होगी जिसके लिये निययमानुसार आदेश निर्गत किये जा चुके हैं।

उनहोंने ने अधिकारियों से कहा कि कार्य पद्धति में बदलाव लायें तथा बिजली विभाग पारदर्षी बनाकर विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी लाइनमैन और जे0ई0 पर नजर रखे ताकि जॉंच व लोड बढाने के नाम पर पैसे लेने की आ रही शिकायत बन्द हो। उन्होंने यदि कि का लोड बढाने की आवश्यकता हो तो वहां पर उपभोकत को पक्की रशीद देकर लोड बढा दिया जाये। ट्ांसफार्मरों को समय से बदले ताकि किसानों को भी किसी प्रकार की परेशनी न होने पायैं।

उनहोंने बताया कि राजगझ में सौभागरू योजना में कार्य करने वाली एजेंसी के द्वारा कार्य नहीं कियगया हैं तत्काल कार्य प्रारम्भ कर लोगों को सौभाग्य योजना से आच्छदित किया जाय।ं यहं भी शिकायते प्राप्त हो रही हैं कि सौभागरू योजना के तहत बिजली का कनेक्शन घरों  नहीं दिया गया परन्तु मीटर लगाकर बिल भेजा जा रहा है।ं इसमें सुधार लायें ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न डठाना पडें।

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक सरकार के मंशानुरूप् कार्य करें कहीं भी अधिकारी के मान सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जायेगां। परनतु गडबडी व वसूली की शिकायत सही पाये जाने पर बख्शा भी नही जायेगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभ्यिनता, अधिशासी अभ्यिन्ता, मनोज कुमार यादव,ए0के0 सिंह के अलावा अधिशासी अभ्यिन्ता चुनार प्रखण्ड व सभी अधिकारी व एस0डी0ओ0 उपस्थित रहें।
 
 

जागरूक बनकर योजनाओं का लाभ लें किसान बन्धु -सुचिश्मिता मौर्य
0 परम्पारागत खेती के साथ करें औषधी खेती -अनुराग पटेल

जिला उद्यान विभाग द्वारा आज बी0एस0यू0 बरकछा के सभागार में राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला एवं जल शक्ति अभ्यिन मेला का आयोयजन किया गया., जिसमें जनपद के काफी संख्या में प्रगतिशील कृषकों ने भाग लियां। इस दौरान मुख्य अतिथि मा0 विधायक मझंवा श्रीमती सुचिश्ष्मिता मौर्य ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत कृषि प्रधान देशं हैं और यहां की मुख्य जीविका कृषि ही हैं.। उनहोंने कहा कि समय के अनुसार कृषि क्षेत्र में काफी बदलाव आया हैं. और तकनीकी व वैज्ञानिक विधि खेती का युग भी आने से किसानों को काफी लाभ भी हुआ ंहै।

उन्होंने कहा कि आज परम्परिक खेती के अलावा खेती के साथ पशु पालन, कुक्कुट पालन, औषधीय खेती आदि भी करने का जरूरत हैं। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के उन्नयन व उनकी आमदनी को दुगना करने के लिये प्रयत्यनशील हैं। हमारे जनपद में भी काफी संख्या किसानों के द्वारा खेती की विधि को बदलते परिवेश को देखते हुये कई अन्य खेती यथा केला, मिर्चा, व औषधीय खेती पर जो दिया गया हैं. और उस दिशा में काफी लाभ भी मिला हैं. । उनहोंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिये खाद, बीज, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भी उपलब्ध करया जा रहा हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसान योजनाओं की जानकारी कर जागरूक बनें और उसका लाभ लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि परम्परागत खेती के साथ आषधीय खेती से अधिक लाभ मिल सकता हैं. इसलिये कृषक भाई औषधीय खेती यथा-सतावर, केला, सर्पग्न्धा आदि की खेती पर बल दें। उनहोंने कहा कि अपने क्षेत्र की जमीन को देखते हुये फसल बोयेंं ताकि कम पानी में अधिक उत्पादन लिया जा सके। जिलाधिकारी ने जलन संचय-जीवन संचय पर बल देते हुये खेत तालाब बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी के द्वारा कृषकों को सतावर, केला, सर्पगन्धा का पौध का भी वितरण्ध किया गयां.। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों व प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने अनुभवों के बारें में जानकारी दी गयी.। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भारत, जिला उद्यान अधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

 
 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!