क्राइम कंट्रोल

शराब तस्कर गैंग के 03 शातिर गिरफ्तार: बोलेरो व  पिकअप से 15456 शीशी अवैध शराब बरामद

 0  कुल कीमत 11,59,200 रुपये बताई गयी
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

  जिले की अहरौरा पुलिस ने गुरुवार को रात साढे आठ बबजे चुनार चौराहा पर सघन चेकिंग की कार्यवाही के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर अवैध शराब से लदी एक पिकअप व एक बोलेरो को कब्जे मे लिया है। दोनो वाहन चन्दौली के रास्ते बिहार राज्य मे बिक्री हेतु अवैध शराब लेकर जा रही थी। 
         

  इस सूचना पर अभियान को तेज करते हुए उक्त बोलेरो व पिकअप की तलाश की जाने लगी तभी वाराणसी के तरफ से आती हुए एक बोलेरो व एक पिक अप दिखायी दी, जिसे संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया गया तो बोलेरो बीआर 45 एफ 3786 पर लदे 50 पेटी कुल 2400 शीशी 180 एमएल व पिकअप बोलेरो सं0- यूपी 65 सीटी 2940 पर लदी 272 पेटी शराब कुल 13056 शीशी 180 एमएल क्रेजी रोमियो नाम फर्जी, कुटरचित व अपमिश्रित अग्रेंजी शराब कुल 322 पेटीकुल 15456 अदद प्लास्टिक की शीशी 180 एमएल अवैध शराब बरामद हुई।

पकङे गये अभियुक्तो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को पंजाब राज्य से बिहार राज्य मे बिक्री हेतु ले जाया  जा रहा था कि रास्ते मे ही आप लोगो द्वारा पकङ लिया गया। इस सम्बन्ध मे थाना अहरौरा पर अपराध संख्या 138/19 धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम व  272/420/467/471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।  गिरफ्तार आरोपियो मे जयप्रकाश पुत्र जिरखन निवासी जियनपुर थाना चकिया जिला चन्दौली,   कैलाशपति पुत्र मेवालाल निवासी  बैरमपुर थाना अहरौरा और सलीम समानी उर्फ धन्नू  पुत्र बुल्ला समानी  निवासी चैनपुर थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार शामिल है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अवधेश पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता करने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इनका आपराधिक इतिहास देखे तो सलीम समानी उर्फ धन्नू पुत्र बुल्ला समानी निवासी चैनपुर थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार के खिलाफ अपराध संख्या-349/17 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अहरौरा  और अपराध संख्या-24/18  धारा 3(1) उ0 प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना अहरौरा मे दर्ज है। 
कैलाशपति पुत्र मेवालाल निवासी बैरमपुर थाना अहरौरा के खिलाफ अपराध संख्या 06/19 धारा 60, 63 आबकारी अधिनियम व  420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली मेरे दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि दोनो वाहन से कुल 15456 शीशी, अवैध शराब जिसखी कीमत लगभग 11,59,200/ रुपये है के साथ ही तीन अदद मोबाईल फोन और कुल 1140 रुपये नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष राजेश चौबे थाना अहरौरा, उपनिरीक्षक  सुरेन्द्र सिंह  थाना अहरौरा,  कांस्टेबल रत्नेश यादव थाना अहरौरा, कॉन्स्टेबल प्रशांत राय, कांस्टेबल विनय यादव,  कॉन्स्टेबल मनीष सिंह कॉन्स्टेबल भानू यादव, कांस्टेबल देवानन्द सिंह, कांस्टेबल सुमित सिंह, कॉन्स्टेबल रणविजय कुशवाहा
कांस्टेबल ज्ञानदीप सिंह और कांस्टेबल अखिलेश सिंह यादव आदि शामिल रहे। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!