मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनको पुलिस द्वारा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और कहा गया की उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा।
व्यापारियों द्वारा आगामी दुर्गा पूजा के पंडालों / स्थानों पर फोर्स लगानें के लिए मांग की गयी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संभावित भीड़ के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल लगाने के लिए निर्देशित किया गया। व्यापारियों द्वारा लंबित शस्त्र लाइसेन्स के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि शस्त्र लाइसेन्स की जाँच पूर्ण करनें में भलें ही समय लग रहा है।
लेकिन पुलिस का ये कर्तव्य है की गलत व्यक्ति के हाथ में शस्त्र न जाने पाये जिससे उसका दुरुपयोग हो, साथ ही उनकी सुरक्षा के साथ ही उनके व्यापार में आनी वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं को प्रत्येक व्यापारी द्वारा पूछताछ कर जानकारी की गयी। साथ ही समस्याओं को दूर करनें के लिए पुलिस के माध्यम सें हर संभव प्रयास करनें की बात कही गयी। और उनसे ये भी कहा गया की किसी प्रकार के अपराधी या व्यक्ति द्वारा उनसे फिरौती मांगी जाती या किसी प्रकार से धमकी दी जाती है। तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें। उनके व्यापारी प्रतिष्ठान/ दुकानों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।
उक्त बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, पीआरओ पुलिस अधीक्षक विन्ध्यांचल विवेकानन्द उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह के साथ ही व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण के साथ ही व्यापारी बन्धु मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।