0 पेरियार जयंती मे शामिल हुए धनगर समाज के सैकड़ो लोग
मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
पेरियार इवी रामासामी नायकर जयंती मंझनपुर कौशांबी स्थित ओसा मंडी मे संपन्न हुआ। जिसमे मिर्जापुर जिले के सैकड़ो धनगर समाज के कार्यकर्ताओ के साथ पहुचे वरिष्ठ भाजपा नेता जय सिंह पाल ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि इरोड वेंकट नायकर रामासामी जिन्हे पेरियार नाम से प्रसिद्धि मिली। वास्तव मे पेरियार जो कि तमिल में सम्मानित व्यक्ति के नाम से जाना जाता था, बीसवीं सदी के तमिलनाडु के एक प्रमुख राजनेता थे। इन्होंने जस्टिस पार्टी का गठन किया जिसका सिद्धान्त रुढ़िवादी हिन्दुत्व का विरोध था। हिन्दी के अनिवार्य शिक्षण का भी उन्होंने घोर विरोध किया। भारतीय तथा विशेषकर दक्षिण भारतीय समाज के शोषित वर्ग के लोगों की स्थिति सुधारने में इनका नाम शीर्षस्थ है।
भाजपा नेता श्री पाल ने कहा कि बाल विवाह, देवदासी प्रथा, विधवा पुनर्विवाह के विरुद्ध अवधारणा, स्त्रियों तथा दलितों के शोषण के पूर्ण विरोधी थे। उन्होंने हिन्दू वर्ण व्यवस्था का भी बहिष्कार किया। १९ वर्ष की उम्र में उनकी शादी नगम्मल नाम की १३ वर्षीया स्त्री से हुई। उन्होंने अपना पत्नी को भी अपने विचारों से ओत प्रोत किया।
कहाकि इन्होने जस्टिस पार्टी, जिसकी स्थापना कुछ गैर ब्राह्मणों ने की थी, का नेतृत्व संभाला। १९४४ में जस्टिस पार्टी का नाम बदलकर द्रविदर कड़गम कर दिया गया। स्वतंत्रता के बाद उन्होने अपने से कोई २० साल छोटी स्त्री से शादी की जिससे उनके समर्थकों में दरार आ गई और इसके फलस्वरूप द्रविड़ मुनेत्र कळगम पार्टी का उदय हुआ। १९३७ में राजाजी द्वारा तमिलनाडु में आरोपित हिंदी के अनिवार्य शिक्षण का उन्होने घोर विरोध किया और बहुत लोकप्रिय हुए। उन्होने अपने को सत्ता की राजनीति से अलग रखा तथा आजीवन दलितों तथा स्त्रियों की दशा सुधारने के लिए प्रयास किया।
इस दौरान जिले के धनगर पाल आदि समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए, जिसमे प्रमुख रूप से जमुना प्रसाद पाल, शिवपूजन बिन्द, जोखूराम पाल, जितेंद्र यादव, भोला पाल, श्यामसुंदर पाल, श्यामसुंदर सोनकर, श्रीधर पाल, कल्ला पाल, पिन्टू दूबे, गणेश सोनकर राहुल पाल, भोला पाल, सिप्पू पाल, कमलेश पाल जोखू राम पाल, मैकू पाल आदि रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।