घटना दुर्घटना

स्कूल कैम्पस मे स्थित कुए मे गिरकर कक्षा दो की छात्रा की मौत

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित प्राइमरी स्कूल मे मंगलवार को कक्षा दो की छात्रा आकांक्षा यादव पुत्री बाबू लाल यादव की स्कूल कैम्पस मे ही स्थित एक कुए मे गिरने से मौत हो गई। जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं अन्य अधिकारीयो ने ग्रामीणो को मुआवजा आदि से सांत्वना दिया। 

         जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रामपुर मे कक्षा दो की छात्रा आकांक्षा यादव पुत्री बाबू लाल यादव स्कूल से घर के लिए निकली, लेकिन किसी तरह वह स्कूल परिसर स्थित एक कूए मे गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि स्कूल के एक अध्यापक गाव के एक बच्चे को सूचना देकर स्कूल बन्द कर टीचर अपने अपने घर जा रहे थे  कि परिजनो को सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर जयराम यादव, प्यारे यादव,  बाबूलाल, विजय पाल आदि ने कटिया डालकर बच्चे को निकाला। करीब ग्यारह बजे शव निकला, तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।

ग्रामीणो ने टीचरो को एक कमरे मे बन्द कर पुलिस को सूचना देकर अवगत कराये। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी आशुतोष दूबे,  क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, कोतवाल राजीव कुमार मिश्र सहित कई थाना के प्रभारी मौके पर पहुचे और शिक्षको की मदद से किसी तरह शव को बाहर निकाला। परिजनो को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपये अनुदान,  आवास, खेती के लिए पट्टा का आश्वासन एसडीएम ने देकर मामला को शान्त करवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसडीएम ने स्कूल के सभी टीचरो को घोर लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कारवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। कहा कि कल तक कुए मे लोहे की जाली लग जाना चाहिए। एसडीएम ने बीईओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र मे जिस किसी भी स्कूल मे कुए, सूखी पेड़ व बिजली का तार टूट गया है, जाच कर ठीक कराये। 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।    

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!