खास खबर

वाराणसी जोन की अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

0 39वीं वाहिनी पीएसी के ग्राऊन्ड पर पुलिस अधीक्षक  ने किया शुभारम्भ
0 एलार्म एफिसिएन्सी रेस में जनपद मीरजापुर की टीम रही विजयी
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज

बुधवार को जनपद मीरजापुर में स्थित 39 वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय के ग्राऊण्ड में वाराणसी जोन की 23 वीं अन्तर जनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं  राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन अवधेश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक ने किया।  यह प्रतियोगिता 03 दिनों तक चलेगी जिसमें प्रथम दिवस एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता 39 वीं वाहिनी पीएसी में बनाये गये टास्क स्थल पर आयोजित की गयी। गुरूवार को रायफल शूटिंग प्रतियोगिता व  रिवाल्वर/कारबाईन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़गाँवा फायरिंग बट पर किया जायेगा।

उक्त प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के तीन परिक्षेत्रों की 10 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, मऊ, बलिया, मीरजापुर, भदोही, आजमगढ़, सोनभद्र पुलिस की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण 20 सितंबर को सायंकाल मीरजापुर पुलिस लाईन में पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे किया जायेगा।

बुधवार को प्रतियोगिता के उद्घाटन के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने सभी जनपदों के टीम मैनेजर का परिचय प्राप्त किया।  तत्पश्चात सभी टीमों ने शपथ ग्रहण किया।  इसके बाद पुलिस अधीक्षक  ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उद्घोषणा के साथ ही प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया।

उद्घाटन के पश्चात प्रतियोगिता शुभारम्भ के प्रथम दिन आयोजित एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की सभी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें जनपद मीरजापुर, भदोही  व वाराणसी ने एक-दूसरे को कड़ा टक्कर दिया। जनपद भदोही पुलिस की टीम सभी बाधाओं को पार करते हुये दसवें टास्क में चूक कर  दूसरे स्थान पर रही तथा इसके बाद टास्क पूरी करने उतरी वाराणसी पुलिस की टीम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय बाधा तो पार कर ली,  किन्तु सभी बाधाओं को पार करने में असफल होकर बाहर हो गयी। प्रतियोगिता के  प्रारम्भ में मीरजापुर पुलिस की टीम ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुये सभी बाधाओं को पार करते हुये सर्वाधिक अंक प्राप्त किया।

जनपद मीरजापुर की विजेता टीम में हेड कॉन्स्टेबल शेषमुनी राम, कॉन्स्टेबल राजा यादव, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल रामाशीष यादव रहे। टीम के मैनेजर उपनिरीक्षक बीर बहादुर चौधरी और निर्णायक में राजेन्द्र तिवारी व शहनवाज 39 वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर रहे।  इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह, सहायक सेनानायक 39 वीं पीएसी, क्षेत्राधिकारी सदर/पुलिस लाइन संजय सिंह, गोरखनाथ सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन,  अमरजीत चौहान प्रभारी यातायात के साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी व सम्मानित दर्शकगण उपस्थित रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।  

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!