0 मिर्जापुर फ्रेंड्स सोसाइटी और रोटरी क्लब विंध्याचल की ओर से 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक सुबह और शाम निशुल्क फलाहार वितरण होगा
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू होने जा रहा है उसी क्रम में विगत वर्षों के भाँति इस वर्ष भी मिर्जापुर फ्रेंड्स सोसाइटी और रोटरी क्लब विंध्याचल के संयुक्त तत्वाधान में बृहद सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है । जिसके तहत नगर के नारघाट स्थित काली मंदिर के सामने 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक सुबह और शाम निशुल्क फलाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही 5 अक्टूबर को मिलन पैलेस लाल डिग्गी में मिर्जापुर में पहली बार डांडिया उत्सव का कार्यक्रम विस्तृत पैमाने पर संपन्न होगा। जिसमें मुम्बई से बॉलीवुड के गायक आलमगीर खान, गुजरात से गरबा सिंगर किरन , नासिक से मॉडल ऋषभ त्रिपाठी जैसे जाने माने कलाकार शामिल होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी मिर्जापुर फ्रंट सोसायटी के अध्यक्ष संतोष गोयल एवं रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता करके दी।
उन्होंने कहा कि मिर्जापुर फ्रेंड्स सोसायटी और रोटरी क्लब विंध्याचल का प्रमुख उद्देश्य इन कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय लोक संस्कृति को जीवित रखना है। जिसके तहत व्यापक पैमाने पर लोग शक्ति की आराधना के पर्व को न केवल मना सकें, बल्कि उसमें कुछ क्षण मनोरंजन के भी व्यतीत कर सकें। बताया कि डांडिया उत्सव 5 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा और रात्रि 10 बजे तक चलेगा।
फ्रेंड्स सोसाइटी के सचिव अनिल बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष विवेक बरनवाल ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि डांडिया उत्सव में शिरकत करने के लिए अभी से ही लोग संपर्क कर टिकट लेना शुरू कर दें और इस भव्य कार्यक्रम के हिस्सेदार बने। रोटरी क्लब विंध्याचल के सचिव मयंक गुप्ता और कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि में फलाहार वितरण के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भक्तों की सेवा करना है।
कहाकि फलाहार वितरण सुबह 8 बजे से 12 बजे तक शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मिर्जापुर फ्रेंड्स सोसाइटी के उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता संजय सिंह गहरवार , अमित सिंह, गौरव खेमका, श्रीगोपाल सोनी, पीयूष जायसवाल, सुशील झुनझुनवाला, रजत श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।