0 एक से दस नवंबर तक होगा आयोजन, विशाल भंडारे की तैयारी
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति की बैठक नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति मे रणनीति तय की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ अग्रवाल ने कहा कि मीरजापुर जनपद पूर्व मे गिरिजापुर के नाम से जाना जाता था, जिसका अर्थ है “लक्ष्मी का नगर” अर्थात हमारा मीरजापुर अतीत काल से लक्ष्मी का नगर है। इस नगर मे नगर और जनपदवासियो के आस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ ही लोगो को आध्यात्मिक अनुभूति के लिए काफी समय से एक विशाल लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे पूरा करने के लिए नगर के वरिष्ठ नागरिको और संभ्रांत लोगो की यह बैठक आयोजित की गयी। भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहाकि यज्ञ की ऋचाओ की श्रवण परंपरा मात्र से ही व्यक्ति और मानव मात्र कालयाण हो सकता है।
बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जिले के वरिष्ठ नागरिको ने सर्वसम्मति से महायज्ञ का दिन सुनिश्चित किया। समिति के मंत्री महेंद्र जायसवाल ने बताया कि महायज्ञ का शुभारंभ जीआईसी स्कूल के सामने स्थित बीएचके मैदान मे एक नवंबर को होगा और समापन दस नवंबर को होगा। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन होगा। समिति के सदस्यो ने अधिक से अधिक संख्या मे महायज्ञ में सम्मलित होकर पूण्य के भागी बने, ऐसा अपील नगर और जनपदवासियो से किया है।
बैठक मे प्रमुख रूप से ओपी गुप्ता ‘अग्रहरि’, महेन्द्र जायसवाल, अनिल बरनवाल, राजेश चौरसिया, त्रिवेणी चौरसिया, महेश तिवारी, हीरा मिश्रा, मणिशंकर मिश्रा, सरदार परमजीत सिंह डंग, डॉक्टर चंद्रकेतु, पाचू साहू, नीलकंठ जायसवाल, रवि साहू, मनोज दमकल, हरिराम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अश्वनी श्रीवास्तव, आलोक राय, मधुकर मिश्रा एडवोकेट सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।