पूर्वांचल

जोन की अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता: एलार्म एफिसिएन्सी रेस व रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग में मीरजापुर अव्वल


0 डीआईजी ने विजेता टीम को शील्ड व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज

शुक्रवार को डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने वाराणसी जोन की 23 वीं अन्तरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता का समापन विजेता टीम को पुरस्कार व शील्ड प्रदान करके पुलिस लाइन मीरजापुर में किया। प्रतियोगिता 18 से शुरू होकर 20 सितंबर को सम्पन्न हुई। समापन समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने बैज लगाकर व कैप पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात पुलिस उप माहानिरीक्षक द्वारा जोंन के 10 जनपदों वाराणसी, जौनपुर, बलिया, चन्दौली, आजमगढ़, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर और मऊ के टीम मैनेजरों से उनका परिचय प्रात किया गया।

इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण बताया गया।  प्रतियोगिता में राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग एवं एलार्म एफिशिएन्सी रेस शामिल रही जिसमें प्रथम दिन 39 वी वाहिनी पीएसी के ग्राउण्ड में सम्पन्न एलार्म एफिशिएन्सी रेस में जनपद मीरजापुर की टीम प्रथम स्थान प्राप्त की, दुसरे दिन 19 सितंबर को बडगांवा फायरिंग बट चुनार में सम्पन्न राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग 100 गज में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार जनपद चन्दौली, द्वितीय स्थान कॉन्स्टेबल अभिषेक चतुर्वेदी जनपद आजमगढ़, महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिला कांस्टेबल सोनी निगम जनपद मीरजापुर, द्वितीय स्थान महिला कांस्टेबल बहार जनपद गाजीपुर, तथा 200 गज पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कांस्टेबल प्रमोद कुमार, द्वितीय स्थान प्रशान्त कुमार जनपद चन्दौली नै सफलता पाई।

महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिला कांस्टेबल जुही सिंह जनपद गाजीपुर, द्वितीय स्थान महिला कानसटेबल वन्दना जनपद मीरजापुर, 300 गज में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कांस्टेबल नितीश कुमार जनपद मीरजापुर, द्वितीय हेड कॉन्स्टेबल राकेश सोनकर जनपद गाजीपुर, महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिला कांस्टेबल ममता जनपद  गाजीपुर, द्वितीय स्थान महिला कांस्टेबल अंजली जनपद गाजीपुर रहे।

रिवाल्वर/ पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 15 गज में प्रथम स्थान उपनिरीक्षक संजीव राय जनपद सोनभद्र, द्वितीय उपनिरीक्षक हरिकेश जनपद चन्दौली, 25 गज में प्रथम स्थान उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह जनपद मीरजापुर, द्वितीय उपनिरीक्षक संजीव राय जनपद सोनभद्र, 30 गज में प्रथम स्थान उपनिरीक्षक संजीव राय जनपद सोनभद्र, द्वितीय उपनिरीक्षक सागर कुमार जनपद बलिया, 50 गज में प्रथम स्थान उपनिरीक्षक संजीव राय जनपद सोनभद्र, द्वितीय उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह जनपद मीरजापुर उक्त शूटिंग प्रतियोगिता 137 अंक पाकर उपनिरीक्षक संजीव कुमार राय जनपद सोनभद्र सर्वोत्तम निशानेबाज बनें।

  विजेता प्रतिभागियों को पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,प्रतियोगिता में एलार्म एफिसिएन्सी रेस व रिवाल्वर,पिस्टल शूटिंग की चल बैजन्ती जनपद मीरजापुर, राइफल शूटिंग की चल बैजन्ती जनपद गाजीपुर को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मण्डल के सदस्यों में उपनिरीक्षक बीर बहादुर चौधरी जनपद मीरजापुर, पीटीआई शहनवाज खा 39 वी वाहिनी पीएसी, हेड कॉन्स्टेबल मों0 अय्याज खाँ पुलिस लाइन का महत्वपूर्ण योगदान रहा निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा गया। और आगे के खेल के लिए शुभकामना दी गयी।

अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय् को स्मृति चिन्ह भेट किया गया और पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेट किया गया इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता के समापन समारोह का संचालन प्रतिसार निरीक्षक द्वारा किया गया। समापन समारोह में  अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार हितेन्द्र कृष्ण, क्षेत्राधिकारी आपरेशन रमाकान्त व काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।  

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!