जन सरोकार

प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 11 बिछडे दम्पत्तियों को मिलाया गया

0 अलग रह रहे परिवारीजन को साथ रहने को किया गया राजी, विभिन्न कारणों से रह रहे थे अलग

 विंध्य न्यूज़ ब्यूरो, मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक  आशीष तिवारी  के कुशल निर्देशन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-08/07/2018 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 11 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया।

दिनांक-08/07/2018 को मिलाये गये 11 जोड़ों का विवरण निम्नवत् हैः

*1-प्रथम पक्ष-बिन्दु देवी पुत्री रामजी निवासी रूखड़घाट थाना को0कटरा जनपद मिर्जापुर।*
*द्वितीय पक्ष-मुकेश पुत्र राजेश निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।*
*2-प्रथम पक्ष-सीमा देवी पुत्री सहलाद निवासी करसड़ा थाना कछवां जनपद मिर्जापुर।*
*द्वितीय पक्ष-वकील उर्फ विकेश पुत्र कन्हैया लाल निवासी मूलापुर डेरवां थाना गोपीगंज जनपद भदोही।*
*3-प्रथम पक्ष-शीला पुत्री लालजी निवासी बरकछा कला थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-दीपक पुत्र शीतल प्रसाद निवासी विसुन्दरपुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।*
*4- प्रथम पक्ष-मैना देवी पुत्री स्व0महंगू निषाद निवासी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-शंकर निषाद पुत्र बाबूनन्दन निवासी बरैनी थाना कछवां जनपद मीरजापुर।*
*5-प्रथम पक्ष-रेखा पुत्र शिवशंकर निवासी चेतगंज थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-सोनू पुत्र स्व0बृजमोहन अग्रहरि निवासी स्टेशन रोड थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।*
*6-प्रथम पक्ष-कुसुम देवी पुत्री प्रहलाद निवासी विष्णुपट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-विनय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी छेड़ीबीर थाना भदोही जनपद भदोही।*
*7-प्रथम पक्ष-जमीला पुत्री इस्माईल निवासी इस्लामपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-सोनू पुत्र स्व0 कमरूद्दीन निवासी अमानगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।*
*8-प्रथम पक्ष-रेखा देवी पुत्री ओमकृष्ण यादव निवासी रूखड़घाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-धीरेन्द्र यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी विसुन्दरपुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।*
*9-प्रथम पक्ष-पूजा विश्वकर्मा पुत्र नन्हकू निवासी बिकना थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-धीरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र सूर्यबलि विश्वकर्मा निवासी राईया थाना रामपुर जनपद सोनभद्र।*
*10-प्रथम पक्ष-सुमन देवी पुत्री लालचन्द्र निवासी चन्द्रापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी।*
*द्वितीय पक्ष-सुजीत उर्फ पिन्टू पुत्र विक्रमा निवासी आराजी लाईन थाना चुनार जनपद मीरजापुर।*
*11-प्रथम पक्ष-रीनू पुत्री लालचन्द्र निवासी मिश्र लहौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।*
*द्वितीय पक्ष-शिवशंकर पुत्र श्याम सुन्दर निवासी पण्डितपुर पक्के पोखरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।*

पुलिस लाईन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान महिला परामर्श केन्द्र/महिला सम्मान प्रकोष्ठ में नियुक्त महिला आरक्षी शशिबाला यादव, महिला आरक्षी रागिनी व श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र, डा0कृष्णा सिंह सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र, श्रीमती पार्वती पाण्डेय सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र एवं श्री आबिद अली सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!