मिर्जापुर।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार की देर रात उपनिरीक्षक रवि प्रकाश, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान सेमरा बेलौहा के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 4 जुआरीयो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 925 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया है।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार की देर रात उपनिरीक्षक रवि प्रकाश, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान सेमरा बेलौहा के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 4 जुआरीयो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 925 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद करने का दावा किया है।
जुआ खेलने के आरोप मे गिरफ्तार लोगो मे उदयभान पुत्र प्रेमनारायण, रंजीत कुमार भारती पुत्र महेश कुमार, संजय कुमार पु्त्र राधेश्याम और कमल नारायण पुत्र प्रेम नारायण समस्त निवासीगण सेमरा बेलौहा थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर बताये गये है। पुलिस टीम ने मौके पर मालफण से 715 रूपये व जामातलाशी से 210 रूपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अपराध संख्या- 316/19 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक रविप्रकाश, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, हेड कॉन्स्टेबल इजहार खां थाना कोतवाली देहात मीरजापुर शामिल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।