मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिगना रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी अनुसार सोमवार को चमेला देवी पत्नी स्वर्गीय संतलाल 75 वर्ष निवासी नदौली (यादवपुर) थाना जिगना, विजय शंकर बिंद 45 वर्ष व फूलन देवी पत्नी विजय शंकर 42 वर्ष, निवासी रजापुर (मुराजपुर) बघेड़ा खुर्द थाना जिगना प्रयागराज जाने के लिए टिकट लेकर ट्रैक पारकर दक्षिणी प्लेटफार्म पर आ रहे थे कि अप लाइन में गुड्स ट्रेन व डाउन पर पैसेंजर होने और बीच ट्रैक से सुपरफास्ट 09418 एक्सप्रेस गुजरने से दो महिला समेत एक पुरुष चपेट में आ गए। जिससे चमेला देवी पत्नी स्वर्गीय संतलाल 75 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय शंकर बिंद 45 वर्ष गंभीर स्थिति में परिजन इलाज को ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी फूलन देवी 42 वर्ष को गंभीर चोट होने के कारण इलाज वास्ते प्रयागराज लेकर परिजन चले गए। बता दें कि मौत का कारण आए दिन अप लाइन में गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) खड़ी होना बताया गया। मालगाड़ी होने की वजह से सुपरफास्ट ट्रेनें अपलाइन से ही गुजरती हैं। जिगना अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि यह लापरवाही कंट्रोल की है हमें तो स्टेशन से सिग्नल देना होता है। सूचना पर आरपीएफ सिपाही सुनील कुमार तिवारी मौके पर पहुंच कर जीआरपी छिंवकी व जीआरपी प्रयागराज को सूचित किए रात्रि 8 बजे तक जीआरपी नहीं पहुंच पाई थी, सूचना पर पहुंचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व रेलवे उच्चाधिकारियों को कोसते हुए बताया कि रेलवे ओवर बृज न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। अभी तक दर्जनों मौतें इस लापरवाही से हो चुकी है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।