घटना दुर्घटना

मां विंध्यवासिनी के हवन कुंड कक्ष में लगी भयंकर आग, मची रही अफरा तफरी

0 पंडा समाज के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं दर्शनार्थियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
विंध्याचल @ विंध्य न्यूज़
विंध्य धाम स्थित मां विंध्यवासिनी के हवन कुंड कक्ष में बुधवार को सायं रहस्यमई परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सूचना दी और तत्काल आग बुझाने कीी व्यवस्था में जुट गए और आग पर किसी तरह काबू पाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जाता है कि मां विंध्यवासिनी धाम के परिसर में हवन कुंड का कच्छ है। जहां लोग मां विंध्यवासिनी एवं अन्य देवी देवताओं का दर्शन पूजन करने के बाद हवन कुंड का फेरी देकर हवन इत्यादि करते हैं। बताया गया कि कच्छ में बना हुआ विशाल हवन कुंड नवरात्र के बाद से ही पूरा भर गया है जिसने हवन करते समय बुधवार को किसी तीर्थ यात्री ने अधिक मात्रा में घी डाल दिया जिससे उठी आग की लपट किसी तरह बिजली के तार और वायरिंग तक पहुंच गई। इस कारण बुधवार को सायंकाल अचानक सर्किट शार्ट कर गया। सर्किट शार्ट होते ही हल्की सी चिंगारी आग के शोले में तब्दील हो गई। हवन कच्छ में जो लोग दर्शन पूजन कर रहे थे। तत्काल भागकर बाहर आए और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। आग लगने से हवन कुंड कक्ष में लगे बिजली पंखे आदि सहित अन्य उपकरण सामान जलकर नष्ट हो गए और पूरे कक्ष में आग तेजी से फैल गया। जैसे ही श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक, सभासद पति एवं समाजसेवी संगम त्रिपाठी सहित अन्य लोगो को हुई। उन्होंने तत्काल प्रशासन एवं पुलिस को सूचना देने के साथ ही अंडा समाज केे पदाधिकारी स्थानीय नागरिकों सहित दर्शन आरती भी आग बुझानेेे के लिए मशक्कत शुरू कर दिए। सूचना पाते ही कस्बा चौकी इंचार्ज श्याम धन सिंह भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस आ कहना रहा कि सायंकाल 17.45 बजे मां विन्ध्यंवासिनी मंदिर के हवन कुण्ड में एक दर्शनार्थी द्वारा अधिक मात्रा में घी डालनें से एकाएक आग तेज हो गयी और उसकी चिगांरी से आग लग गयी। मौके पर थाना प्रभारी विन्ध्यांचल, प्रभारी मंदिर सुरक्षा, चौकी प्रभारी श्याम घर सिंह, चंदन सिंह, विन्ध्यधाम पुलिस बल के साथ पहुच कर आमजन के सहयोग से आग को बुझा दिया गया, किसी प्रकार की कोई क्षत्ति नही हुई।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!