अभिव्यक्ति

लौहपुरुष ने की थी अखंड भारत की रचना: रमाशंकर सिंह पटेल

० ऊर्जा राज्यमंत्री के संग पुलिस अधीक्षक व नगरपालिका अध्यक्ष सहित सैकड़ों ने लगाई रन फार यूनिटी दौड़ 
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़

गुरुवार को नगर सहित पूरे जनपद में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस दौरान नगर में रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुबह के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा जन दौड लगाएं।

    रन फॉर यूनिटी दौड़ नगर के शुक्ला चौराहे से शुरू होकर वरुणा चौराहे तक हुई जहां पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान रन फार यूनिटी कार्यक्रम के समापन पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि महापुरुष ने देश के 564 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर अखंड भारत की रचना की थी यही नहीं वह निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे उन्होंने ही भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सर्विस की मूवी रखते हुए भारत रत्न से सम्मानित हुए।
उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती के मौके पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की हम सभी भारतीय सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करते हुए देश के भविष्य के बारे में सोचे।
रन फार यूनिटी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नितिन विश्वकर्मा, विद्याधर तिवारी, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, प्रदीप सोनकर, किशन केसरवानी, प्रमोद सिंह, बाबूराम गुप्ता सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!