विंध्याचल @ विंध्य न्यूज़
मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल के नवागत थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर कार्यभार ग्रहण किया। पंडा समाज और सभी समाज के लोगों ने नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद पंडा समाज के व्यवस्था प्रमुख नवनीत पांडे के नेतृत्व में भारी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने नवागत थाना प्रभारी का मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में स्वागत किया। थाना प्रभारी ने कहाकि प्राथमिकता के आधार पर शासन के मनसा को पालन कराना और बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह कोई परेशानी न हो इसका ख्याल करना पहली प्राथमिकता होगी। कस्बा थाना क्षेत्र में अमन चयन बना रहे, इसका भरपूर ख्याल किया जाएगा। उनके पुरोहित राज मिश्रा ने उनका पूजन संपन्न कराया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।