मिर्जापुर

युवाओं को शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक और तार्किक रूप से मजबूत होना होगा: चंदन यादव

कछवा @ विंध्य न्यूज़
जिले के कछवा नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को रात में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल के मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनभर जोड़ी में पहलवानों ने एक दूसरे को चित पट करने का काम किया।
          मुख्य अतिथि स्वरूप सम्मिलित हुए राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी युवजन सभा एवं अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के विन्ध्याचल मंडल अध्यक्ष चंदन यादव मंच पर विराजमान मिर्जापुर कुश्ती के महारथी महाबली केसरी जिला पंचायत सदस्यगण एवं वरिष्ठ समाजसेवीयो ने मुख्य अतिथि श्री यादव सहित सभी पहलवानोंं का स्वागत किया।
        इस दौरान श्री यादव ने पहलवानों के हाथ एक दूसरे से मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया तत्पश्चात मेले का लोगों ने लुत्फ उठाया और कुश्ती में तरह-तरह की पटखनी के तरकीब को देखकर वाह-वाह और हाय हाय करते नजर आए।
मंच एवं सभा को संबोधित करते चंदन यादव ने कहा कि  वर्ष में अनेक पर्व आते और जाते रहते हैं। अनेक धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं,  पर इन सबसे हटकर आज के युवाओं को शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक  और तार्किक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। तभी युवाओं का विकास होगा, युवाओं को नशा से दूर रहना होगा। तभी समाज का विकास होगा। चंदन यादव ने वर्तमान सरकार को भी आड़े हाथों लिए उन्होंने कहाकि वर्तमान सत्ता में बैठे के मंत्री कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के लिए काबिल युवा नहीं है,  आने वाले समय में यही युवा ईट का जवाब पत्थर से देने का काम करेंगे।
उमाशंकर यादव वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष, अजय सिंह यादव सचिव, सतीश यादव, अमन यादव, अरविंद यादव, मिर्जापुर केसरी उदय राज भारती, सुलोचन यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!