धर्म संस्कृति

श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकाली गई भव्य कलश यात्रा

0 भक्ति के रंग में रंगा मीरजापुर नगर, यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए।  लक्ष्मीनारायण भगवान के जयकारे के साथ कलश यात्रा नगर के बरियाघाट से आरंभ हुई जो महुवरिया स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित यज्ञशाला में प्रवेश के साथ संपन्न हुई ।
इसके पूर्व गंगा नदी के तट पर वैदिक मंत्रोचार के साथ आयोजन समिति के संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने सपरिवार मां गंगा की पूजा अर्चना की। सिर पर कलश लेकर भक्तों का जत्था यज्ञशाला की ओर रवाना हुआ।  कलश यात्रा में सबसे आगे  पताका फहरा रहा था। जिसके पीछे चल रहें हांथी पर महायज्ञ के प्रेरक अघोराचार्य दुखिया राम बाबा विराजमान थे। उनके पीछे ढोल ताशा पर उल्लास का नाद तो बैंड बाजा की धुन पर भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय बना रहे थे। भारतीय परिधान में विप्र गण अपनी सभ्यता और संस्कृति की झांकी प्रस्तुत कर रहे थे।
     केशरिया और लाल परिधान में सिर पर कलश लिए महिलाओं का जत्था देवी गीत गाते हुए चल रहा था। भक्ति की बह रहीं धारा में महिलाओं ने जयकारा लगाकर प्रभु नमन किया ।
नगर के बरियाघाट से निकली कलशयात्रा खजांची चौराहा, वासलीगंज, आर्यकन्या रोड, गिरधर का चौराहा, भटवा की पोखरी होते एवं महुवरिया होते हुए कलश यात्रा आयोजन स्थल यज्ञशाला में प्रवेश किया। कलशयात्रा में समिति के संरक्षक नीरज अग्रवाल, सुभाष सिंह, अध्यक्ष विश्वनाथ अग्रवाल, मनोज दमकल, रामकुमार तिवारी, सुशील दुबे, पारस नाथ मिश्र, मधुकर मिश्र, रमाकांत दुबे, राजेश चौरसिया, ओपी गुप्ता अग्रहरि,  रविंद्र जायसवाल,  संतोष गोयल, बृजभूषण सिंह, कृतार्थ अग्रवाल, उदय गुप्ता अतुल कुमार त्रिपाठी, राज माहेश्वरी, शशिशंकर त्रिपाठी, चित्रा पाण्डेय, माया पाण्डेय,  सुषमा पाण्डेय, राधा विश्वकर्मा, रविशंकर साहू, पुष्पराज दुबे, महेश तिवारी, पीडी दुबे, राजन श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल,  महेंद्र जायसवाल एवं सुभाष सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!