० निर्वतमान जिलाधिकारी की भव्य विदाई, भरा रहा सभाकक्ष
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
निर्वतान जिलाधिकारी अनुराग पटेल का शनिवार को कलेक्ट््रेट सभाकक्ष में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भव्य विदाई की गयी। इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने भगवान गणेश जी प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया। वही पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी सहित सभी अधिकारियों के द्वारा स्मृति चिन्ह, मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया वहीं उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पत्रकार,व जनपद के भारी संख्या में आये नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण कर विदाई की गयी। इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी व निर्वातमान जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यकाल में कराये गये कार्यो पर प्रकाशित ’’संकल्प’’ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।ानवागत जिलाधिकारी ने कहा कि डेढ साल से जनपद को प्रत्येक क्षेत्र में विकास के पथ ले कर चलने वाले निर्वातमान जिलाधिकारी के अधूरे कार्यो को उनके द्वारा आगे बढाते हुये जनपद की विकास के उच्च शिखर पर पहुॅचाने का प्रयास करेगें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि टीम भावना से सकारात्मक सोच के साथ हम लोग विकास के पथ आगे बढेगें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगभग एक माह के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, उन्होंने कहा कि अकेले कोई लीडर कोई कार्य नहीं कर सकता जब उसकी टीम सशक्त रहेगी तभी लीडर की सफालता है और निश्चित तौर पर जनपद में अधिकारियों की टीम मजबूत और सकारात्मक सोच की है आगे भी टीम भावना से नवागत जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में कार्य और अच्छे तरीके से किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने अभिनन्दन पत्र भेंट कर जिलाधिकारी के समय किये गये कार्यो को सराहा तथा कहा कि सीखने का मौका मिला वह आगे कार्य करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने निर्वाचन से लेकर जल शक्ति अभ्यिन, तालाबों का जीर्णोद्धार का कार्य, कर्णावती नदी का जीर्णोद्धार, प्रशासन-पोषण और पाठन सहित अनेक नये कार्यो को सीखने का मौका आपके साथ मिला। अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये निर्वामान जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि उचित समय पर सही निर्ण्ाय लेने की क्षमता के कायल थे। उन्होंने जहां भी अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो में कोई बाधा देखा वहां पर शिक्षक व अभिभावक बनकर सामने आये संकट से बाहर निकालने का कार्य किया है। निर्वतमान जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने अपने डेढ वर्षो के अनुभवों व कार्यो की चर्चा करते हुये कहा कि अधिकारियों के टीम भावना के कारण ही प्रत्येक क्षेत्र के कार्यो में सफालता मिली है। उन्होंनें कहा कि यदि प्रशासनिक कार्यो के चलते किसी को उनके द्वारा कुछ कहा गया हो तो उसके लिये क्षमा प्रार्थी है। यह भी कहा कि डेढ वर्ष के भीतर जिस किसी का भी वेतन आदि रोका गया था उसे बहाल कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने नवागत जिलााकारी का स्वागत करते हुये कहा कि नागालैण्ड जैसे प्रान्त में कार्य करने के अनभुव के साथ जनपद में आये है। निश्चित रूप से जनपद को विकास के उफचाईयों ले जाने प्रयास करेगें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नये जिलाधिकारी के साथ भी टीम भावना से कार्य करें ताकि जनपद को प्रदेश में अच्छा स्थन मिल सके। इस अवसर पर कलेक्ट््रेट संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सहित सभी कलेक्ट्ेट के कर्मचारियों के द्वारा अपने उद्बोधन व गायन के द्वारा अनुराग पटेल के कार्यो का बखान किया गया तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा भी निर्वामान जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रान करते हुये नवागत जिलाधिकारी का स्वगत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप् पाण्डेय, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी गण, मुख्य कोषाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहितस विकभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।