विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर शनिवार को सायं छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। ‘काचहि बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, दर्शन दीन्हीं ना अपन ये छठी मइया’ आदि गीत गाकर महिलाओं द्वारा सूर्य की उपासना की गई। नगर के बरियाघाट, पक्काघाट, सुंदरघाट, नार घाट, कोटघाट कचहरी घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर गंगा के किनारे घाट पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इसके साथ ही सूर्य की उपासना की कहानी महिलाएं सुना रही थीं। इस अवसर पर महिलाओं ने दीपदान भी किया। दीपों की रोशनी से गंगा घाट जगमगा उठा। छठ मईया के गीतों से पूरा घाट छठमय हो गया। सुबह से ही निर्जल रहकर स्नानादि और श्रृंगार कर महिलाएं परिवार के लोगों के साथ छठ घाटों पर पहुंची। दीप प्रज्वलित कर छठ मईया की पूजा की गई। इसके बाद एक दीप गंगा मईया और एक दीप भगवान भास्कर को अर्पित किया गया। यह सब करने के बाद महिलाओं ने गंगा में कमर भर पानी में खड़ी होकर भगवान भास्कर के डूबने पर उन्हें अर्घ्य दिया। बच्चों ने भी छठ मैय्या की पूजा की। इस अवसर पर सुंदर सजावट की गई थी। नगर से बीस हजार से अधिक लोग पहुचे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला थाना अध्यक्ष सीमा सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रही।
मां विंध्यवासिनी धाम के प्रमुख गंगा घाटों पर छठ पूजन हुआ
विंध्याचल।
छठ के पहले दिन विंध्याचल के लिए में गंगा घाटों पर पूजन का आयोजन किया गया छठ कल के तीसरे दिन पर सूर्य के अस्त होने पर पूजन किया गया। पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य की पूजा की जाती है। विंध्याचल के पक्का घाट पर छठ पूजन आने वाली महिलाओं की भारी भीड़ थी। इस मौके पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मी गंगाघाट पर उपस्थित थे।
डाला छठ: डूबते सूरज को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य
अदलहाट।
थाना अन्तर्गत स्थित लालता सिंह राजकीय महिला पी जी कालेज के पास तालाब में श्री श्री डाला छठ पूजा अदलहाट में गाजे बाजे के साथ बहुत ही धूमधाम से किया गया । छठ पूजन महिलाये तालाब के किनारे शनिवार को मीठे अच्छे पकवानों बतासा , चने की घुघरी, फल आदि चढ़ाकर माता छठी का पूजन किया तथा तालाब में स्नान कर पानी मे खड़ी रही और अस्त होते सुरीबको अर्घ्य देकर अपने अपने घर को छठी माता का गीत गाते हुए गई । इस दौरान छठी माता का गीत गाती रही रविवार को पुनः 3 से 4 बजे के बीच पानी में खड़ी होकर पूजन कर भगवान सूर्य की उगने के लिए देख रही थी , जब सूर्य भगवान उगे तब सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ेगी । एक दिन पूर्व खरना के दिन दिन भर व्रत रह शाम को खीर पूड़ी खाकर छठ माता के व्रत का संकल्प लिया था । इसके पूर्व लौकी चावल का भात खाकर व्रत शुरुवात हुआ था तीनो दिन तक चलने वाली छठी मा का व्रत पूजन रविवार को सम्पन्न हुआ।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।