विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
शनिवार को साांय ४ बजे थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी थाना जमालपुर मय हमराह गश्त चेकिंग मेें लगे थे। इस दौरान जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर ट्रक से वध हेतु पशुओं को लादकर चन्दौली के रास्ते से बिहार जा रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहुआर के पास चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक ट्रक नं0- यूूीप 77 एएन 0207 आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर ट्र्क चालक ट्रक की गति तेज कर भगने लगा पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर ट्रक चालक सहित दो लोग ट्रक को बहुआर नदी के पास छोड़ कर भगनें में सफल रहे, उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 15 राशि गोवंश बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी थाना जमालपुर, उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह, उपनिरीक्षक रामसुमेर पासवान, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अमित कुमार, लल्लन कुमार जमालपुर आदि रहे।
शातिर किस्म के 02 अपराधियों पर लगा गैंगेस्टर
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को 02 अपराधियों का गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत 2 शातिर अपराधियों शिवसुन्दर केशरी उर्फ सोनू पुत्र राजेश केशरी निवासी देवहट ड्रमण्डगंज थाना हलिया और लालबहादुर पुत्र जयनारायण निवासी गंभीरपुर थाना लालगंज जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर ट्रक चोरी/ ट्रकों से सामान चोरी करनें के के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध देवीवर शुक्ल प्रभारी निरीक्षक हलिया ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर अपराध संख्या–210/19 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।