० पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के सम्मानित सामाजिक व्यक्ति भुवनेश्वर नाथ तिवारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
मिर्जापुर जनपद के अमरावती चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा उपलब्ध कराने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने जनपद के सम्मानित व्यक्ति भुवनेश्वर नाथ तिवारी का धन्यवाद किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित हुई है। इस सराहनीय कार्य के लिए निवर्तमान जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल का विशेष प्रयास रहा है।
मिर्जापुर के क्षेत्रीय नागरिको ने अमरावती चौराहे का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के साथ ही नाम परिवर्तित करते हुये भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी चैक रखने तथा चौराहे पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया था। इस बाबत पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस साल 7 जनवरी 2019 को जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने इस परियोजना को काफी कम समय में पूरा करने में सफलता हासिल की है। जिला प्रशासन का यह कार्य काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को विकास की पटरी पर लाने एवं सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया। अटल बिहारी वाजपेयी जी ऐसे महान व्यक्तित्व थें जिन्हें विपक्ष भी सम्मान देता है। क्षेत्रवासियों की मांग पर भरूहना चौराहे पर लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित हुई। जनपद के सम्मानित व्यक्ति अलगू सिंह द्वारा मूर्ति दान करने पर अनुप्रिया पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनपद में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित होने से युवाओं एवं आने वाली नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रेरणा मिलेगी: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर के भरूहना चौराहे पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा दान किए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपद की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने जनपद के सम्मानित सामाजिक व्यक्ति श्री अलगू सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया है। सामाजिक व्यक्ति अलगू सिंह ने भरूहना चौराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मूर्ति दान की। श्रीमती पटेल ने कहा है कि क्षेत्रवासियों की विशेष मांग पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्ररेणा से जनपद के भरूहना चौराहे का चैडीकरण एंव सुन्दरीकरण के साथ साथ चैराहे पर लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस सराहनीय कार्य के लिए निवर्तमान जिलाधिकारी अनुराग पटेल का विशेष प्रयास रहा है।
बता दें कि मिर्जापुर के भरूहना चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने तथा इसका नाम करण सरदार पटेल चौक करने के लिए क्षेत्रवासियों ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से विशेष आग्रह किया था। तत्पश्चात अनुप्रिया पटेल ने जनपद के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित हेतु 7 जनवरी 2019 को जिलाधिकारी अनुराग पटेल को पत्र लिखा था। इस महत्वपूर्ण कार्य में मिर्जापुर के चुनार तहसील अंतर्गत इमिलिया बाजार निवासी अलगू सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अलगू सिंह ने भरूहना चौराहे पर लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने हेतु मूर्ति दान की। जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी के नेतृत्व में मीरजापुर.विंध्याचल विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि एवं जिलाधिकारी के क्रिटिकल गैप निधि की प्रतिमा की स्थापना का कार्य महज 10 महीने में पूर्ण हो गया है।
श्रीमती पटेल का कहना है कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर हमारे महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित होने से जनपद के युवाओं एवं आने वाली नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रेरणा मिलेगी। सरदार वल्लभभा पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोते हुए अखंड भारत का निर्माण किया। सरदार जी के जीवन से हमें एक ऐसे महान व्यक्तित्व का दर्शन होता हैए जिन्होंने राजसत्ता के शीर्ष पर होने के बावजूद एक तपस्वी की तरह जीवन व्यतीत किया एवं देश सेवा की।