जन सरोकार

मीरजापुर वासी सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाते हैं त्योहार, फैसले का भी करेंगे स्वागत

0 डीएम व एसपी के पीस कमेटी की बैठक में सभी वर्ग के लोगों ने दिया आश्वासन
0 जनपद के गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने में करें सहयोग- जिलाधिकारी
0 सोसल मीडिया पर सर्विलांस द्वारा रखी जा रही है नजर, उपद्रवियों पर होगी कडी कार्यवाही -पुलिस अधीक्षक
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज जिला पंचायत सभागार में जनपद के सभी वर्ग के गणमान्य व प्रतिष्ठित लोगों के बीच पीस कमेटी की बैठक कर आह्वान किया कि आगामी बाराहवफात व उच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले के दृष्टिगत जनपद में आसपसी सोहार्द व भाई चारा की तहजीब को बनाये रखने में सभी वर्ग के लोग आगे आये और कानून व्यवस्था को बनाये रखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने सभी लोगो का आह्वान करते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर गंगा जमुनी तहसीब व आपसी सोहार्द व सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिये जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उसी परम्परा को बनाये रखने के लिये सभी वर्ग के लोग आगे आये और विशेष कर युवा वर्ग के लोगों को समझायें कि सोशल मीडिया व वाटशप व फेसबुक ग्रुप पर अनायास अफवाह न फैलाये यदि किसी के द्वारा अनावश्यक व उपद्रवी किश्म का मैसेज भेजा जाता है तो उसे आगे न बढाये, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने बच्चें व आस-पास के लोगों को आपसी कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अपने मोहल्लेवार लोगों के साथ बैठक भी तथा न्यायालय का जो फैसला हो उसके मद्देनजर उसका स्वागत करें। उन्होंने उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि मीरजापुर जनपद गंगा जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। उन्होंने प्रशासन की नजर हर क्षेत्र जन-जन तक है यदि किसी के द्वारा भी अनावश्यक अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती है उसके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने घर के बच्चों यथा युवा वर्ग के लोगों को समझायें यदि उनके कैरियर में कहीं से सम्प्रदाय बिगाडने व कानून व्यवस्था को बिगाडने का एफ0आई0आर0 दर्ज हो गया तो आगे चलकर नौकरी, पासपोर्ट, या अन्य किसी तरह के कार्य में काफी परेशनी होगी।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय का जो भी फैसला हो उसे सभी वर्ग के लोगों को स्वागत करते हुये स्वीकार किया जाये उच्च न्यायालय सर्वोच्च अदालत है। उन्होंने कहा कि कतिपया लोग सोशल मीडिया के द्वारा झूठी अफवाहें फेलाने की कोशिश करते है। कहीं का पुरानी घटना को वर्तमान से जोड कर अफवाहें फैलायी जाती है ऐस लोगों को चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सर्विलांस के द्वारा वाटशप व फेसबुक पर निगरानी की जा रही है, यदि किसी के मोबाइल पर फडकाउ मैसेज आता है तो उसे आगे न बढाये पकडे जाने पर सम्प्रदायिक सौहाई बिगाडने के लिये कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले बरावफात त्योहोर को भी बडे धूम धाम से लोग मनाये विगत वर्षो में कुछ शरारती लोगों के द्वारा माहौल बिगाडने की कोशिश की गया थी इस बार ऐसे लोगों पर कडी नजर पुलिस व प्रशासन के द्वारा रखी जा रही है। उन्होंने सभी वर्ग का स्वागत करते हुये कहा कि सभी को यही आपस में भाई चारा बनाकर रहना है सभी लोग अपने आस-पास के लोगों के समढायें मुहल्लवार बैठक करें विशेष कर युवा वर्ग पर नजर रखे और अपने-अपने घरों के बच्चों का समझायें। उन्होंने कहा बारावफात को परम्परागत ढंग से मनाये किसी प्रकार का नया तरीका न अपनाये। यह भी कहा कि कतिपय लोगों द्वारा मोटर सइकिलों पर झण्डा आदि लेकर मोहल्लो-गलियों में मोटर साइकिल दौडायाजाता है जो गलत है ऐसे लोगों को भी समझायें पुलिस ऐसे लोगो पर निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस श्रारती तत्वों पर पुख्ता इंतजाम कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है सभी लोग अपने आस-पास के लोगों को भी समझायें कि मोहौल को बनाये रखने में सहयेग करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी िानाध्यक्षें को भी निर्दर्शित किया िक प्रत्येक ग्राम सभावार लोगों के साथ प्रतिदिन बैठक करें।
        पीस कमेटी की बैठक में मौलाना नजम अली प्राचार्य मदरसा अरबिया ने कहा कि उनके तरफ से सभी लोगों के तरफ से आश्वस्त किया जा रहा है कि बारावफात व उच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले पर जो भी फैसाला आयेगा उसे सर्वोच् मानते हुये स्वागत ककरते हुये स्वीकार किया जायेगा जनपद मीरजापुर में किसी भी तरह से माहौल बिडने नहीं दिया जायेगा। इसी प्रकार सोनावर खॉं इंतजामिया कमेटी के सेकेटरी, राजेश कुमार पटेल ब्लाक प्रमुख पटैहरा, आनन्द त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख कोन, अंजनी नन्दन पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य, अब्दुन अनीस, ने कहा कि सौहाई पूर्ण ढंग से मनाते हैं त्योहार और फसैसले का भी सोहार्दपूर्ण ढंग से स्वागत किया जोयगा। बैठक में अजय उपाध्याय पूर्व अध्यच नगर पालिका कछंवा, इशराययइल शाह, चन्दू ताजियादार, अन्सारी अन्जुमन इस्लामिया कमेटी, रवि यादव, इरशाद खान, संजय सिंह गहरवार,  सहित जनपद के प्रत्येक थाना से आये दोनो वर्ग के लोगों से कानून व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाये रखने का आश्वासन दिया।
नोट– विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!