विंध्याचल मंडल को फिशरीज हब बनाने की तमन्ना रखते हैं डिप्टी डायरेक्टर सारंग
0 मत्स्य पालकों के लिए अब खुलेगी तहसील स्तर पर लेबोरेटरी एवं दवाघर
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
विंध्याचल मंडल के मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से समुन्नत और सशक्त बनाने के लिए उप निदेशक मत्स्य मुकेश कुमार सारंग लगातार तत्पर हैं और वे विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही को फिशरीज हब के रूप में विकसित करने की तमन्ना रखते हैं मत्स्य पालकों को मछली उत्पादन में एवं मछलियों के विकास में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए शीघ्र ही एनएफडीबी के सहयोग से तहसील स्तर पर लेबोरेटरी एवं दवा घर की स्थापना की व्यवस्था में जुट गए हैं।
उन्होंने बताया कि वैसे तो मत से बालकों के लिए तमाम योजनाएं यथा उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण को से शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य आवास उपलब्धता सहित मछली पकड़ने के लिए जाल एवं उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही मोपेड आइस बॉक्स एवं रेफ्रिजरेटर ट्रके मत्स्य पालकों को आर्थिक समुन्नत बनाने के लिए चल चल नहीं रही है इसके साथ ही अब एनएफडीबी के सहयोग से जिले एवं तहसील स्तर पर तालाबों में मछलियों की जांच मछलियों के विकास एवं मछलियों को उचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए तहसील स्तर तक लेबोरेटरी एवं दबाकर खोले जाने की योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं। सारंग ने बताया कि तहसील स्तर पर लगभग 20 से 25 लाख का एक प्रोजेक्ट तैयार करा कर मत्स्य पालकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मछलियों के विकास से संबंधित तालाब की जांच व मिट्टी की जांच सहित सभी दवाओं की उपलब्धता इस एओसी पर रहेगी, यही नहीं इस सेंटर से मत्स्य पालन विशेषज्ञ समय-समय पर मत्स्य पालकों के तालाब एवं बंधुओं पर भ्रमण करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त करेंगे और तदनुसार मत्स्य पालन में आ रही दिक्कतों का स्थाई निदान कर मत्स्य पालकों की स्थिति को समुन्नत बनाने का काम करेंगे।
उपनिदेशक श्री सारंग ने बताया कि तहसील एवं जिला स्तर पर चयनित होने वाले एक्वा सेंटर के लिए पात्र पाए गए चयनित मत्स्य पालक 1 महीने तक मत्स्य पालन एवं उनके उपचार संबंधित प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे और उस प्रशिक्षण का मत्स्य पालकों एवं मत्स्य विकास के लिए मिर्जापुर जनपद सहित मंडल के सोनभद्र एवं भदोही में भी मत्स्य पालन में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेंगे।
नोट– विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।