क्राइम कंट्रोल

122 किलो नाजायज गांजा बरामद, अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार 

0 छत्तीसगढ़ से ला रहे थे जिसकी डिलिवरी जनपद जौनपुर में होनी थी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
          पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के मार्गदर्शन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने बोलेरो की छत के अंदर छुपाकर छत्तीसगढ से जौनपुर लेकिन जाते समय एक कुन्ती 22 किलो गाजा बरामद कर दो अंतरप्रांतीय तस्करो को गिरफ्तार किये है।
https://youtu.be/78zL8gEbHdo
पुलिस लाईन मे प्रेसवारता कर एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात थानाध्यक्ष अदलहाट विजय प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मय फोर्स की सयुक्त टीम द्वारा बरईपुर तिराहा पर चेकिंग की कार्यवाही में थे कि नरायनपुर से रामनगर की ओर जा रही एक बोलेरो वाहन के चालक ने पुलिस टीम को देखकर अचानक तेजी से ब्रेक मारा और वापस भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा पैदल दौड़ाकर बोलेरो वाहन को रोका गया व उसमें बैठे चालक व एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ व गाड़ी वापस भगाने का कारण पूछा गया तो टाल-मटोल करने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि गाड़ी पर गांजा लदा था इसलिये हम लोग पकड़े जाने के भय से वापस भाग रहे थे कि पकड़ लिये गये। बोलेरो वाहन संख्या-सीजी 17 डी 0357 की तलाशी ली गयी,  तो उस पर बड़े-छोटे कुल 50 पैकेटों में पैकिंग करके लादे गये कुल 122 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि इसके पूर्व भी कई बार गांजा की डिलिवरी कर चुके हैं। इस कार्य के लिये बोलेरो वाहन को बकायदा मोडीफाई भी कराया गया था, जिसमें वाहन की छत व फर्श पर केबिन बनवाये गये थे।  पकड़े गये आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उक्त बरामद गांजा हम छत्तीसगढ़ से ला रहे थे जिसकी डिलिवरी जनपद जौनपुर में होनी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों मे सतिराम यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी मिठनेपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर।(चालक) और गड्डू यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी कोलेपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ शामिल है। इनकी गिरफ्तारी
बरईपुर तिराहा मोड़ थाना अदलहाट से की गई। इनके पास से कुल 50 पैकेट में 122 किलोग्राम अवैध गांजा
जिसमे 07-07 किलो के नौ पैकेट, 05-05 किलो के 05 पैकेट, 02-02 किलोग्राम के 10 पैकेट, 01-01 किलोग्राम के 02 पैकेट व 500-500 ग्राम के 24 पैकेट शामिल है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम  मे उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष अदलहाट, उपनिरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट, हे0कां0 प्रवीण कुमार सिंह थाना अदलहाट, कां0 नागेन्द्र सिंह थाना अदलहाट,  कां0 अविनाश यादव,  प्रमोद यादव, कां0 सुशील यादव , चालक प्रभुनरायन यादव थान,  कां0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम, कां0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम,  कां0 बृजेश सिंह स्वाट टीम, कां0 राज सिंह राणा स्वाट टीम, कां0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, कां0 रजनीश सिंह स्वाट टीम, कां0 संदीप राय स्वाट टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!