एजुकेशन

धर्म, आस्था, संस्कृति और आज के समाज का मिश्रित रूप रहा अभ्युदय

विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।     

नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार की रात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।  “अभ्युदय” थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव का उद्देश्य लोगों तक इस बात को पहुँचाना था कि जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत आवश्यक है। जब इन दोनों का विद्यार्थी जीवन में सामंजस्य हो तब ही विद्यार्धी का उत्तोरत्तर विकास संभव है। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षा प्रेरक और संस्कार पूर्ण कार्यक्रम से ही विद्यार्थियों का समूर्ण व्यक्तित्व निखरता है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। कार्यक्रम में किंडरगार्टन विंग के बच्चों ने एक से बढ़कर एक थीम बेस्ड कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें “ओल्ड इज गोल्ड”, “यूनिटी इज स्ट्रेंग्थ”, “इम्पोर्टेन्स ऑफ़ एजुकेशन”, “सेव एनवायरनमेंट”, आदि प्रमुख थे। जूनियर और सीनियर क्लास द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भी अतिथियों ने खूब तारीफ़ की। इन कार्यक्रमों में “रामायण”, “हॉरर”, “बी द चेंज यू वांट तो सी इन द वर्ल्ड”,” सोशल इशू”, “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी”, “रियल लव” आदि प्रमुख थे।  कार्यक्रम में सत्र 2018-19 के टॉपर बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किया गया। मंत्री रमाशंकर के हाथो सर्टिफिकेट और मेडल पाकर बच्चे काफी खुश और उत्साहित दिखे। विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने कहा कि डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में स्वच्छ, अनुशासित एवं संस्कारयुक्त परिवेश में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ एवं प्रीती सर्राफ ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी अध्यापक एवं बच्चों को शुभकामनायें दी |  कार्यक्रम में विद्यालाय के सभी अध्यापक एवं स्टाफ को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया| मुख्य रूप से टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड के लिए गीतिका श्रीवास्तव, को – ऑर्डिनेटर अवार्ड के लिए अस्मिता श्रीवास्तव एवं रति खत्री और स्कूल एंथम के लिए प्रियंका शर्मा को पुरुस्कृत किया गया।  कार्यक्रम का सफल सञ्चालन अस्मिता श्रीवास्तव, शाश्वत – निष्ठा एवं उत्सव – अल्फिया ने किया।  इस अवसर पर सुनील चंद्र जैन, राजू तिवारी, शैलभ खंडेलवाल,मनीष सर्राफ, योगेश सर्राफ, प्रभात श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, महेंद्र गुप्ता, मुकेश वॉकर, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!