विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के लोग रविवार को देर रात बढ़ती ठंड को देखकर विंध्याचल के रेलवे स्टेशन की तरफ गरीबों एवं असहायो को देखने और हालात जानने निकल पड़े। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचे तो दर्जनों की तादाद में ठंड से ठिठुरते लोग दिखाई पड़े जिनको ऊनी वस्त्र की आवश्यकता थी रोटरी क्लब डायमंड के अध्यक्ष पंकज खत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर बैठे असहाय एवं गरीब व्यक्तियों में सवा सौ कंबल का वितरण किया।
जरूरतमंद व्यक्तियों के चेहरे कंबल पाते हैं खेलो थे इस अवसर पर रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के अध्यक्ष रोटेरियन सीएमए पंकज खत्री ने कहां की सर्वहारा समाज की सेवा से बढ़कर पुनीत का कोई भी कार्य नहीं है ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल का वितरण करके निश्चित रूप से परमात्मा की सेवा की जा रही है इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के पदाधिकारियों में अधिराज दत्त, के के पांडे, विजय मिश्रा, अब्दुल्लाह खान, सुरेश तिवारी, इंदु गुप्ता, आयुष अग्रवाल, श्री प्रकाश अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, इंजीनियर एनपी विश्वकर्मा, आशुतोष सोनी, राधेश्याम यादव, सुनील सिंह, आशीष सिंह, जयशंकर सिंह, गौरव अग्रवाल, आनंद केसरी, अजय शुक्ला, एडवोकेट अशोक जयसवाल, शिवम गोयल, मनोज जायसवाल, राम आशीष दुबे, आशुतोष गुप्ता, सुभाष केसरवानी, अतिन गुप्ता उपस्थित रहे।