विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रामकृष्ण सेवाश्रम अस्पताल ओझला के तत्वावधान में निःशुल्क कमर दर्द बोन मिनिरल डेंसिटी अर्थात बीएमडी कैंप का आयोजन मंगलवार १० दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मिर्जापुर शहर के बाजीराव कटरा स्थित घई मेडिकल स्टोर के ठीक सामने स्थित रामकृष्ण सेवाश्रम हड्डी अस्पताल पर किया गया है।
यह जानकारी देते हुए डॉक्टर अतुल बरनवाल ने बताया कि मेडिकल कैंप के दौरान दूरबीन विधि द्वारा टांका रहीत स्लिप डिस्क साइटिका का इलाज, शरीर की हड्डियों के फ्रैक्चर में सीमेंट द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्धि बताया कि हड्डियों में फ्रैक्चर का इलाज ना होने से कूबड़ का रूप ले लेता है। इसके साथ ही कूबडी हड्डी और रीढ की हड्डी का सफलतम इलाज किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि रामकृष्ण सेवाश्रम अस्पताल हड्डी रोग विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में भाग लेकर खुद को स्वस्थ और प्रसन्न रखने की ओर अग्रसर हो।