जन सरोकार

जरूरतमंदो को खोज खोजकर रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड बांट रही कंबल

0 मंगलवार को रेलवे स्टेशन और रोडवेज में चला कंबल वितरण अभियान
फोटोसहित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

रोटरी क्लब मिर्ज़ापुर डायमंड के तत्वावधान में कम्बल वितरण के दूसरे चरण में मंगलवार को देर रात्रि क्लब के सभी सदस्य स्थानी मिर्जापुर रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज परिसर में पहुंचे जहां खुले आसमान के नीचे अथवा प्रतीक्षा लियों में ठंड से ठिठुरते हुए सोए हुए लोगों को जगह करके कंबल का निशुल्क वितरण किया।

इस दौरान क्लब के सदस्यों ने रोड स्थित रैन बसेरा और रोडवेज परिसर के साथ ही रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में एवं बाहर सोए हुए व्यक्तियों को जलाकर कंबल का वितरण किया रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड के अध्यक्ष रोटेरियन सीएमए  पंकज खत्री ने कहा कि रोटरी क्लब सर्विस प्रोजेक्ट के लिए सदैव तत्पर रहती है और समय-समय पर लोगों को आवश्यक संसाधन मुहैया कराने का कार्य करती रहती है। रोटेरियन श्री खत्री ने बताया कि रात्रि 11 बजे मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर एवं अन्य स्थानों पर ठण्ड में ठिठुर रहे सैकड़ों जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया गया।  इस पुनीत कार्य में प्रेसिडेन्ट रोटेरियन सीएमए पंकज खत्री के साथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन के के पांडेय, रोटेरियन सीएमए सुरेश तिवारी एवं रोटेरियन सुभाष केशरवानी , रोटेरियन सुनील सिंह , रोटेरियन शिवम् गोयल , रोटेरियन राम आशीष दुबे , रोटेरियन अतिन गुप्ता , मास्टर शौर्य आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!