विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
बुधवार को अपराह्न समय 12:30 बजे जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा भरूहना चौराहे से एन्टी रोमियो दस्ते की 25 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डीएम ने कहा कि उद्देश्य यह है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे- शॉपिंग मॉल, पार्किंग प्लेस, गंगा नदी पर बने घाटों, स्कूलों की छुट्टीयों के दौरान व एकान्त स्थानों पर, जहां सोहदे/रोमियो जो महिलाओं/लड़कियों से छेड़खानी करते है उनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही हेतु यह टीम काम करेगी, जो वर्दी तथा सादे रहकर महिलाओं/लड़कियो को सुरक्षा प्रदान करेगी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से यूपी डॉयल 112 , महिला हेल्पलाइन 1090 की पर कॉल करने पर तत्काल सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, महिला थाना प्रभारी, प्रभारी यातायात आदि पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।