बाजार व्यापार

खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन अब 13 दिसंबर को: जवाहरलाल

०  अपराह्न में १२ बजे सीडीओ करेगी प्रदर्शनी का समापन
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर के बीएलजे मैदान महुअरिया में ४ दिसंबर से शुरू हुई मंडल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी अब १३ दिसंबर तक चलेगी। 13 दिसंबर को अपराह्न १२ बजे प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सीडीओ प्रियंका निरंजन एवं खादी ग्रामोद्योग के संकर्षण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहरलाल एवं जिला उद्योग केंद्र के जीएम वीके चौधरी ने बताया कि मेला शुरू से ही उद्यमियों के लिए आर्थिक रूप से संबल प्रदान कर रहा है। सोमवार तक लगभग चार लाख प्रतिदिन की बिक्री मंगलवार को दिन भर मिलाकर 500000 से अधिक की बिक्री की गई।
जिससे दुकानदारों में काफी खुशी रही,  इसके साथ ही साथ जिला उद्योग केंद्र के जीएम वीके चौधरी पूरी टीम वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट और मुख्यमंत्री योजना के तहत लाभार्थियों को देने के लिए एक कैंप का भी आयोजन मेले में किया गया जिसमें जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र के द्वारा कर्मचारियों ने लोगों को फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!