एजुकेशन

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
ऊ० प्र० भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान से नगर के नारघाट स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को स्काउट्स एण्ड गाइड्स ने टेंट निर्माण कर जंगल मैनेजमेंट किया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कब/बुलबुल प्रशिक्षण शिविर की ओपनिंग सेरेमनी स्कूल की निर्देशिका अपराजिता सिंह ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को नियम , प्रतिज्ञा , सिद्धांत , प्राथमिक चिकित्सा , टेंट निर्माण , कुकिंग , कैंप फायर ,  मर्चपास्ट , वी० पी ० 6 आदि विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान क्विज़ , पोस्टर , रांगोली , ग्रीटिंग कार्ड आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई । इसमें विजेता टोली एवं बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे शिविर में बेस्ट कैंपर कब स्पर्श सोनी एवं बेस्ट कैम्पर बुलबु वैष्णवी दुबे को चयनित कर पुरस्कार  प्रदान किया गया।
प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार, चंद्रकांत प्रजापति व अक्षता प्रजापति ने प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर का संचालन संजय कुमार ने किया। विद्यालय की प्रधानाचर्या दारक्षा मेहरून ने सभी अतिथियों को प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन में अनुशासन लती है तथा जीवन जीने कि कला सिखाती है । इस अवसर पर विद्यालय की नम्रता श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, ओसामा आलम एवं आशा सिंह समेत समस्त शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!