खेत-खलियान और किसान

पराली जलाने से वातावरण होगा प्रदूषित, डीएम-एसपी ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
   जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भागार में जनपद प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता कर किसानों के द्वारा पराली न जलाने की अपील करते हुये कहा कि पराली जलाने से वातावरण प्रदूषित होगा जिससे जन मानस को उसका खमियाजा भुगतना पड. सकता हैं। जिलाधिकारी ने पत्रकार पत्रकार बन्धुओं से अपील करते हुये अपने-अपने माध्ध्यमों से भी प्रचार-प्रसार कर कृषकों व अन्य ग्रामीणें को जागरूक करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 सर्वोच्च न्यायाल के आदेश के क्रम में शासन द्वारा भी पाराली न जलाने के प्रति काफी गम्भीर हैं उन्होंने पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से जनपद के सभी कृषकों से अपील करते हुये कहा कि पराली न जलायें।
  उन्होंने इस दौरान पराली जलाने से होने वाले हानि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली न जलाने के लिये गांव-गांव में बैठके आयोजित कर भी किसानो को जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं। उन्हांने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी को निद्रेथ्शत किया गया हैं कि वे सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव में बैठक कर किसानों को जागरूक कर तथा उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बताया कि बैठकों में कृषि, राजस्व व पुलिस विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में सभीं वीडीओ व ए0डी0ओ0 को भी निर्देशित किया गया हैं कि अपने ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं में बैठक कर किसानों को पराली न जलाने के सम्बंन्ध में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से वाययु प्रदूषण फैल रहा हैं जिससे आम जन मानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पडु रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली के मामले में कई किसानों को जुर्माना भी लगाया जा चुका हैं आगे से भी निगरानी की जा रही हैं यदि कही पराली जलाते हुयें पाया जाता हैं तो कडी कार्यवाही की जायेगी।  इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय भी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!