एजुकेशन

डैफोडिल पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
डैफोडिल पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश भारत स्काउटस एंड गाइडस के तत्वाधान से नगर के संकटमोचन तरकापुर में स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को स्काउट गाइड आयोजन स्काउटस एंड गाइडस ने  टेंट निर्माण किया।  विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को नियम, प्रतिज्ञा,  सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा टेंट निर्माण, कुकिंग, कैंप फायर, मार्च पास्ट, वीपी  आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान  क्विज, पोस्टर, रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।
      प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार, मिस्टर, अगस्त्य मुनि उपाध्याय,  अक्षता प्रजापति ने प्रशिक्षण प्रदान किया।  विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मिट्ठू बेनर्जी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रीति दूबे, पूजा सिंह, गजाला निसार और कृष्णा गुप्ता, शोभित कसेरा समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
नोट:-

भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!