0 किसी का विरोध नहीं, सबका है हितकारी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नागरिकता संशोधन बिल किसी के विरोध में नहीं है, यह भारत के पड़ोसी देशों में प्रताड़ित, दबायें और कुचले गये लोगों के हित के लिए है। इसे समझने की जरुरत है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने लालडिग्गी में अपने आवास पर मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा।
उन्होंने कहाकि वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ भारत सदैव लोगों की मदद करता चला आ रहा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान आदि देशों में अल्पसंख्यक होने के नाते साजिश का शिकार बने लोगों की मदद भारत कर रहा है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए। भारत में रहने वाले किसी पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। उन्होने अफवाहों पर ध्यान न देकर नागरिकता संशोधन बिल को पढ़ने और समझने की जरूरत जताया।
श्री श्रीवास्तव ने कहाकि प्रधानमंत्री की भावना सबका साथ, सबका विकास है। संपूर्ण विश्व में देश एक मजबूत सुरक्षित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वोट बैंक की राजनीति के कारण लंबे समय से समस्याओं का समाधान करने की बजाय उसे लटकाने का काम किया गया। समस्याओं की अनदेखी करने से समाज का भला नहीं होने वाला है । प्रधानमंत्री ने दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय देते हुए वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति को दरकिनार करके विकास में बाधक जटिलताओं को निकाल कर देश को प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाया । नागरिकता संशोधन कानून 2019 इतिहासिक गलतियों को सुधारने वाला है। पडोसी देशों में अल्पसंख्यक जो लोग धार्मिक शिकार हुए, जिनके साथ धर्म के आधार पर उत्पीड़न किया गया। जो अपना घर, दुकान सबकुछ लुटाकर शरणार्थी और निराश्रित बन गये। यह बिल बेसहारा हुए लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगा। यह बिल भारत में पीडितों को राहत देने वाला होगा। वह भी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगे। मदद करना भारत की प्राचीन परंपरा है। यह बिल किसी के विरोध में नहीं है, इससे किसी को किसी प्रकार की क्षति नहीं होगी लेकिन दुर्भाग्य है कि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेस, कम्युनिस्ट और सोशलिस्ट लोगों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। जनता किसी के बहकावे में ना आएं और विधेयक को पढ़कर अपने विवेक का प्रयोग करें और देश की प्रगति में सहायक बने।