पडताल

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय विशुन्दरपुर व जिउती का किया औचक निरीक्षण

० एक कक्षा में चलाये जा रहे थे कक्षा एक से पॉंच तक के क्लास
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को प्रातः 10 बजकर 50 मिनटर पर नगर पालिका मीरजापुर अन्तर्गत स्वामी दयानन्द प्राथमिक विद्यालय पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर देखने पर पाया गया कि विद्यालय में मात्र दो सहायक अध्यापक फिरदौस आलम व सत्या प्रकाश दूबे तैनात है, दोनो उपस्थित पाये गये। छात्रों की उपस्थिति पर पाया गया कि विद्यालय में कुल 102 नामांकित छात्र है। जिनमें से 51 बालक व 51 बालिका है। कुल 102 छात्रों में मात्र 28 बच्चे उपस्थित पाये गये जिनमें से 13 बालक व 15 बालिकायें उपस्थित रहीं।
एक ही क्लास में सभी को पझाये जाने पर सहायक अध्यापक ने बताया कि अध्यापकों की कम संख्या होने के कारण एक ही क्लास में सभी बच्चों को पझाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुये अलग-अलग क्लास में बैठाने का निर्देश दिया गया। स्कूल के बोर्ड पर अध्यापकों का फोटा व नाम न लिखने से आज लिखवाने का निर्देश दिया गया। 61 छात्रों को अभी तके स्वेटर का वितरण किया गया है, स्टोर में जूता रखा पाये जाने पर सहायक अध्यापक के द्वारा बताया गया कि बच्चों के साइज का नहीं है साइज बदलने के लिये बेसिक शिक्षा कार्यालय में अवगत करा दिया गया जिन बच्चें की ाइज पायी गयी उन्हें दे दिया गया है। जिलाधिकारी ने दो दिन के अन्दर बदलकर वितरण कराने का निर्देश दिया। एमडीएम रजिस्टर देखने से पता चला कि शत प्रतिश बच्चों की उपस्थित कभी नहीं हुयी है, पिछले कई दिनों की उपस्थिति जांच करने पर पाया गया कि अधिकतम 78 बच्चे ही स्कूल में उपस्थित दिखाया गया है। स्कूल में शॉचालय,, बाउड््रीवाल नहीं है, सफाई कर्मी तैनात नीं है। रसोइयें में तहरी व दूध मीनू में बताया गया परन्तु स्टार में राशन का रख रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिसे तत्कल व्यवस्थित ढग से रखने का निर्देश दिया गया।  जिलाधिकारी ने कहा कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर बच्चों की उपस्थिति बढायें।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा गुरसउ्डी के पास ग्राम सभा जिउती में जाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक अमिता गुप्ता व श्रीमती बीना शुक्ला उपस्थित पायी गयी बताया गया कि दो अनुसेवक हैं जो उक मेडिकल व एक जूडो प्रशिक्षण में गये हैं।  स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कुल 181 छात्र/छात्राये ं हैं। जिनमें से 99 उपस्थित पाये गये। स्कूल की सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया, एमडीएम में सुव्यवस्थित ढंग से तहरी बनता देख जिलाधिकारी ने प्रसन्ता व्यक्त की कहा कि इस सफाई व ढंग से प्रत्येक स्कूलों में बनाया जाना चाहिए उन्होंने रसोइयां का प्रसंशा भी की। स्कूल में दूध का निरीक्षण किया गया गुणवत्ता ठीक पाया गया। बताया गया ि हैण्डवास तो बनाया गया है परन्तु पानी आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। बाउड््रीवाल बना है। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक दोनों स्कूलों की व्यवस्था ठीक पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्रों से सवाल भी पूछा जिनके द्वारा सही बताया गया।
सोलर प्लान्ट का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल व अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह आज विकास खंड छानवे के दादर कला में स्थापित सोलर प्लांट में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्युत उत्पादन व सप्लाई के बारे में बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
नोट:-

भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!