० किसान दिवस में डीएम ने सुनी समस्यायें
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने विकास भवन आयोजित किसान दिवस में जाकर उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान गत किसान में उठाये गये सवालों के बारे में भी जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी।
किसान दिवस में जनपद सभी विकास खण्ड से आये किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान किसानों के द्वारा नहरों को समय सं संचालित कर टेल तक पानी पहुॅचाने की मांग की। भारतीय किसान संघ के जिला सचिव दिनेश पटेल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया किय सहसों सेमरी धान क्रय केन्द्र को बन्द करके बघौडा में लगाया गया है जिससे सक्तेशगढ न्याय पंचायत के किसानों को परेशानी हो रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि सेमरी एकबन्धी जिसे चुनार प्रखण्ड के द्वारा विगत जून माह में बनाया गया था परन्तु सितम्बर माह में उसे तोडवा दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि राजगढ क्षेत्र में बिजली के तार ठीले है। कसवा नहीं जा रहा है जिसके कारण से विगत दिनों विद्युत सार्टसर्किट से ही आग लगने से काफी लोग झुलस गये थे उसे ठीक करवाने की मांग की गयी।
इस दौरान किसानों के द्वारा धान क्रय केन्द्रों पर बोर न होने की शिकायत की जिससे धान को बोरा न होने का बहाना बनाकर तौल नहीं किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी तत्ल सभी केन्द्रों पर बोरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पिंयंका निरंजन, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:-
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)