खेत-खलियान और किसान

0 धान खीद से सम्बंधित किसान 9839565084 पर कर सकते हैं शिकायत -जिलाधिकारी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
  जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद के कृषकों को अवगत कराते हुये कहा है कि कृषकों के धान खरीद से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कंट्रोल कक्ष के नम्बर 9839565084 पर अपनी समस्या को दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने डिप्टी आर0.एम0ओ0 कार्यालय में धान खरी से सम्बन्धित आन वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिये कंट्ा्रेल रूम खोलने का निर्देश दिया है, जिसके क्रम में डिप्टी आर0एम0ओ0 अजीत कुमार त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में कंट््राल रूम खोल कर उपरोक्त नम्बर पर शिकायत सुनने के लिये पूर्वाह्न 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक शिकायतों को दर्ज करने के लिये एक कर्मचारी की तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के धान खरीद में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उपरोक्त नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, शिकायत को कर्मचारी के द्वारा दर्ज कर तत्कल सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराकर निस्तारण कराया जायेगा।  जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रेट सभागार में धान खरीद की प्रगति की जानकारी के लिये सम्बंधित अधिकारियों की बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को भी निर्देशित किया कि कंट््राल रूम का नम्बर सभी केन्द्रों पर लिखा जाये ताकि कृषक बन्धु अपने समस्या का निस्तारण करा सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सौ कुन्तल से कम धान लाने वाले किसानों को किसी प्रकार की बेरीफिकेषन की आवश्यकता नहीं है उनके धान को तत्काल तौल की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे-छोटे किसानों तथा महिला व दिव्यांग कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर तौल कराया जाये।  विगत बृद्धवार को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर अधिकांश कृषकों के द्वारा जिलाधिकारी से खरीद से सम्बन्धित शिकायतें की थी जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर क्रय खरी की प्रगति की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर किसानों के द्वारा चुनार क्षेत्र के विश्वेश्वरपर क्रय केन्द्र पर काफी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से टीम बनाकर जॉंच कराने का निर्देश दिया, इसी प्रकार कहा कि प्रत्येक तहसीलवार टीम बनाकर सभी केन्द्रों की जॉच करायी जाये तथा वहां पर आने वाले समस्याओं को दूर किया जाये ताकि किसानों की अपने धान को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने कहा कि तीन के पेर्व क्रय किये धान का भुगतान दो दिवस के अन्दर केन्द्र प्रभारी किसानों को कर दें। तथा नये खरीद के तीन के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर बताया गया कि विभिन्न एजेंसियों के द्वारा संचालित क्रय केन्द्रों पर अभी तक 6 करोड 21 लाख का भुगतान अवशेष है जिसे जिलाधिकारी द्वारा दो दिन के अन्दर भुगतान के निर्देश दिया गया। इस दौरान कहा गया कि सभी केन्द्रों पर रख-रखाव सही ढंग से सुनिश्चित किया जाये, पानी े भीगने से बचाया जाय।  उन्होंने कहा कि धान के गोदामों में रखने की व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित किया जाये। सभी केन्द्रों पर डस्टर, वेइंग मशीन, नमी मापक यंत्र, बोरा आदि उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार परेशानी का सामना न करना पडे यह केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करायें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर होगी कडी कार्यवाही। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 अजीत त्रिपाठी के अलावा अन्य सभी सम्बंधित एजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!