0 नगर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत किया भ्रमण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से शहर कोतवाली व कटरा में जाकर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के आदेश दिये।
शहर कोतवाली में संजय शर्मा ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि उनके द्वारा ड््राइवरी का कार्य किया जाता है, पैसे के लेन-देन में कुछ शराती तत्वों के द्वारा उन्हें मारा-पीटा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने ने तत्काल एस0एच0ओ0 शहर कोतवाली को निर्देशित किया कि चिकित्सकीय परीक्षण कराकर तत्काल दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
इसी प्रकार जमीन की पैमाइश व मार-पीट के कई मामले आये जिस पर टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया । इसी प्रकार कोतवाली कटरा में जमीनी विवाद को पुलिस व राजस्व की टेम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय से मौके पर जाकर गुण्वत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाये ताकि पीडित को न्याय मिल सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तदुपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था व शांति को बनाये रखने के दृष्टिगत मय फोर्स के साथ नगर के विभिन्न स्थलों से होते हुये चक्रमण किया गया। अपने भ्रमण के दौरान डी0एम0 व एस0पी0 बसनहीं बाजार, तिरमोहानी, मुसफ्फरगंज, इमामबाडा, नटवां, गनेशगंज इमरती रोड होते कटरा कोतवाली तक गये तथा विभिन्न चौराहों पर लगे पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीद्वाक के द्वारा प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को शांति व कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से निर्देश भी दिया गया। उनहोंने कई गणमान्य लोगों से भी सम्पर्क कर जनपद शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।
नोट:-
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)