विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
अक्षय परियोजना के अंतर्गत सीबीसीआई कार्ड द्वारा जिले भर से आए समस्त वालेन्टियरो को क्षय रोग संबंधी प्रशिक्षण देने का कार्य शुक्रवार को जिला अस्पताल के सभागार में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एलएस मिश्र व डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारीडॉ एल एस मिश्र द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी वाली वालेटियरो से कहा गयाकि क्षय रोग संबंधित स्वास्थ्य योजना में अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें।
उन्होंने बताया कि यह रोग बेहद खतरनाक होता है। यह किसी भी व्यक्ति को अपने प्रभाव में ले सकता है। इसलिए इस रोग को जड़ से समाप्त करना नितांत आवश्यक है। तभी हम सभी सुरक्षित जीवन जी सकते हैं।
विभाग के डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को बताया गया कि प्रत्येक छय रोगी को निशुल्क दवा इलाज देने के साथ-साथ अब रोगी को उसके पूरे इलाज अवधि तक पोषण योजना के तहत रुपया 500 प्रति माह खाते में भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विकास खंड हलिया, कछवा, जमालपुर, नरायनपुर के वॉलिंटियरो ने प्रतिभाग किया।
नोट:-
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)