विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शीतलहर के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर केबाजारों में आवाजाही कम हो गयी है। वहीं ग्रामीण इलाके के लोगों को ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पालकों को चारा जुटाने व मवेशियों को खिलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बाजारों में ऊनी कपड़ों की दुकानों में भीड़ नजर आ रही है। ठंड के कुप्रभाव से बचने के लिए सावधानी आवश्यक है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रदीप कुमार ने कहाकि ठंड से बचाव के लिए शरीर के पूरे अंग को गर्म कपड़े से ढक कर रखें। पीने व स्नान में भी गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। खुले में स्नान करने से बचें। कभी भी रजाई या गर्म कमरे से निकलकर अचानक बाहर ठंड में जाना खतरनाक हो सकता है। खासकर हृदय रोगी, उच्च रक्तचाप वाले व एनेमिक महिला, गर्भवती महिलाएं इसका अधिक ध्यान रखें। गर्म से अचानक ठंड में जाने पर हॉर्ट के रोगी को अटैक की संभावना रहती है। रक्तचाप अचानक बढ़ जाने से ब्रेन हेम्रेज या पैरालाइसिस का भी खतरा रहता है। लूज मोशन, सूजन, बुखार आदि समस्या होने पर फौरन चिकित्सक से संपर्क करें।
उन्होंने कहाकि ठंड से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप एहतियात बरतें। कैसे करें ठंड में नवजात की देखभाल नवजात शिशुओं का भी ठंड से बचाव आवश्यक है। यह बताते हए नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर के सिंह इसके लिए बच्चों को हमेशा गर्म कपड़े से ढंक कर रखने की सलाह दी। बताया कि गलती से भी नाक-कान खुला न छोड़ें, नवजात को अधिक समय तक मां अपने शरीर से लगाकर रखें, ताकि मां के शरीर का स्पर्श रहने से बच्चे को मां के शरीर की गर्मी मिलती रहती है बच्चे को कंपकपी, उल्टी व दस्त होने पर चिकित्सक से मिलें।
थोड़े बड़े बच्चों का भी पूरा शरीर गर्म कपड़े से ढ़क कर रखें। लगातार बढ़ रही ठंड से आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। ठंड की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं, सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी के अलावा लूज मोशन की शिकायत लेकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जबकि, हृदय रोगी, उच्च रक्तचाप वाले लोगों के साथ खून की कमी वाली महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। वहीं, बच्चे व नवजात भी ठंड की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों का ठंड से बचाव आवश्यक है।
नोट:-
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)