जन सरोकार

समाजसेवी और पूर्व सभासद द्वारा विंध्याचल में अलाव जलवाया गया

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शासन के निर्देश पर नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी ने मातहत अधिकारियों को अलाव जलाने का निर्देश दे रखा है वहीं दूसरी तरफ जन सरोकार से जुड़े लोग भी स्वयं के खर्चे से लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था करना शुरू कर दिए हैं।
शनिवार को सायं नगर के विंध्याचल धाम में तीर्थयात्रियों, गरीबों, निस्सहाय लोगों के लिए विंध्याचल के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर समुचित अलाव की व्यवस्था पूर्व सभासद अवनीश मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है। शनिवार को पूर्व सभासद अवनीश मिश्र अपने साथ एक ठेले पर अलाव जलवाने के लिए लकड़ियां आदि रखवाकर  हनुमान मंदिर, टेंपो स्टैंड, कोतवाली विंध्याचल के पास, दीवान घाट पक्का घाट, बंगाली चौराहा बावली चौराहा, पश्चिम मोहाल मां विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास ठिठुरते ठंड में राहगीरों यात्रियों को सुकून देने के लिए अपने खर्चे से अलाव जलाने की व्यवस्था की गई।
पूर्व सभासद अवनीश मिश्रा द्वारा अलाव के लिए लकड़ी गिराई जा रही है। यही नहीं कई वर्षों से श्री मिश्र द्वारा अलाव के साथ-साथ गरीबों के बीच कंबल, कानपटी, टोपी, मफलर का वितरण किया जाता है।  दलित बस्ती,  मुसहर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कमल का वितरण किया जाता है।
सोमवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। इस सेवा भाव से सामाजिक सरोकार होता है, वही जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।
नोट:-

भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!