विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर के गणेश गंज स्थित सोनी धर्मशाला में रविवार को आयोजित एक दिवसीय श्रीराम कथा सत्संग का आयोजन मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों में महाराज सतगुरु सतपाल जी महाराज के आत्म अनुभवी संत के मुखारविंद से अमृत वचन से सिंचित हुए।
हरिद्वार से पधारे महात्मा रामबलिया नंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहांकि मानव को ज्ञानवर्धक आध्यात्म से ओतप्रोत धर्म की ओर उन्मुख होना चाहिए। आज का मानव धर्म और संस्कृति का अनुकुरण में करते हुए दिसावर होता जा रहा है। धर्म-कर्म और संस्कृति का समन्वय करते हुए भगवान के पावन नाम को जानने के लिए समाज को प्रेरित किया साथ में स्वामी जी ने सद्गुरु श्री सतपाल जी महाराज के विचारों को देश-विदेश में फैलाने के साथ ही मिर्जापुर वासियों को जागृत करने के लिए संदेश दिया।
मंचासीन अनुरागानंद जी महाराज और सद्विचारानंद जी महाराज ने सद्भावना और भक्ति ज्ञान से संबंधित अपने विचार रखा। उन्होंने कहा कि जब तक आत्मज्ञान नहीं होगा तब तक मानव का वास्तविक कल्याण संभव नहीं है। कहां की आज के दिन में मानव भूला हुआ है कि उसका वास्तविक लक्ष्य क्या है, मानव शरीर को भगवान की प्राप्ति करने का साधन एक महत्व बताया गया है, वह है प्रभु के नाम का स्मरण।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मानव उत्थान सेवा समिति मिर्जापुर के भगवत भक्तों ने उपस्थित धर्म अनुरागी राम भक्तों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की जनमानस ने बड़ी ही चर्चा रही। बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से मानव का उत्थान और कल्याण संभव है।
नोट:-
भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह दैनिक भास्कर (यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड) में मिर्जापुर जनपद से संबंधित *समाचार, विज्ञापन, टेंडर, अदालती नोटिस, सूचना मार्कशीट गुमी, विक्री, व्यापार, बाजार सहित जन्मदिन की मुबारकबाद* छपवाने हेतु विमलेश अग्रहरी ब्यूरो प्रमुख के मोबाइल नंबर 8299 1134 38 अथवा ईमेल आईडी mirzapurbhaskar@gmail.com पर संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो प्रमुख:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर:
एबी स्टार न्यूज़ चैनल
एडीटर इन चीफ:
विंध्य मीडिया वेंचर्स (विंध्य न्यूज़)