० मुसहर जाति व आपदा से प्रभावित लोगों के लिये मुख्यमंत्री की है योजना
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
प्रदेश के राज्यमंत्री उर्जा रमाशंकर पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व विधायक मझंवा सुचिश्मिता मौर्या व जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा आज जनपद के मुसहर जाति के 147 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजनान्तर्गत चाभी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन को भी लाभार्थियों को बडी स्क्रीन के टी0वी0 पर लाइव सुनाया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में मुसहर जाति व किसी आपदा से प्रभावित बेघर लोगों को आज जनपद के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र ऐसे लाभार्थी जिनके आवास बनकर तैयार हो गये तथा नये लाभार्थी जिन्हें आवास की स्व्ीकृति प्रदान कर उनके खाते आवास की धनराशि को भेज दिया गया है उन्हें उनके घर की चाभी का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम लखनउ में मुख्यमंत्री के द्वारा भव्य कार्यक्रम में लोगों को चाभी का वितरण किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक परिवार प्राकृतिक आपदा के कारण छतविहीन एवं आश्रयविहीन हो जाते है, तथा मुसहर जाति के लोगों को छत मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी द्वारा यह योजना चलाई गयीहै। उन्होंने कहा कि जनपद में शत और भी सर्वे कराया जा रहा हैं शत प्रतिशत मुसहर जाति के लोगों को मुख्यमंत्री आवास से आच्छदित किया जोयगा, ताकि उनके घर होने का सपना साकार हो सकें।
कहा कि आवास के अलावा 1200 रू0 शौचालय के लिये दिया जोयगा तथा उसी के साथ सोलर लाइट, गैस कलेक्शन आदि से भी आच्छादित किया जायेगा। मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना सहित वर्तमन सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री आवास योयजना के पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को 2011 जनगणना के आधार पर सूची तैयार की गयी थी, परन्तु अब पुनः सर्वे कराया जा रहा हैं पात्र सभी लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने का कार्य वर्तमार के द्वारा किया जा रहा हैं। मा0 विधायक के द्वारा नागरिका संशोधन कानून के फायदे के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक मझंवा सुचिश्मिता मौर्या ने भी उपस्थित लोगों को सभी आवास मुहैया कराने का आश्वान देते हुये कहा कि आवास का निर्माण लाभार्थी को स्वयं कराना है अतः उसका पैसा भी सभी के खाते में भेज दिया जाता है, आवास के लाभार्थी उस पैसे का दुरूपयोग न करके अपने आवास का निर्माण करायें ताकि उनके छत होने का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि योजना का लाभ 06 प्रकार के लोगों को लाभान्वित करने का प्रावधान है जिसमें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित, कालाबाजार, बनटांगियां, मुसहर जाति, जे0ई0 एवं ए0ई0एस0 को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत लाभार्थी को आवास निर्माण के लिये एक लाख 30 हजार रू0 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है जिसमें तीन किश्तों में लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजा जाता है। उन्होंने बताया जनपद मीरजापुर में वर्ष 2018-19 के लिये 176 लाभार्थियों को आवास उलब्ध कराने का लद्वय प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था जिसमें दैवी आपदा के 04 मुसहर वर्ग के 172 लार्भाी थे सभी को धनराशि की स्व्ीकृति कर अवमुक्त कर दिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 12000रू0 स्वच्छ भारत मिश्ज्ञन ग्रामीण के तहत शौचालय के लिये भी प्रदान किया जाता है। जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में 176 तथा वर्ष 2019 में 147 चयनित लाभार्थियों अभी को आज चाभी प्रदान किया जा रहा है। इस प्रकार कुल में मिलाकर अभी जनपद में 322 लाभार्थियों को आवास प्रदान किया गया है शेष लोगों का सर्व कराया जा रहा है सभी लोगों को आवास मुहैया कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार प्रकअ किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 रिषि मुनी उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा, नफीस अहमद, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 घनश्याम गुप्ता के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।