मिर्जापुर

मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार पटेल नें सोमवार को नगर विधान सभा के अन्तर्गत भरूहना के विन्ध्यवासिनी डिग्री कालेज में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी यू0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, तहसीलदार ओम प्रकाश पाण्डेय के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जो भी युवा 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके हो या उससे पूर्व पूर्ण कर चुके हों, और भारतीय नागरिक हो एवं उत्तर प्रदेश के सम्बन्घित निर्वाचन क्षेत्र में सामान्यतः निवास कर रहे कि वे अपने सम्बंधित पोलिंग स्टेशन/बूथ से बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म-6 भरकर मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते है। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र बनने के बाद ही वे वोट डालने के योग्य होगें। जानकारी देते हुये यह भी कहाकि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मतदाता सूची को शत प्रतिशत त्रृटिरहित बनाये जाने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।
उन्होंने मतदाता शत प्रतिशत त्रृटिरहित के फायदे के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इससे हम सभी लोग अपने क्षेत्र में निष्पक्ष ढंग से वोट डाल सकते हे और एक अच्छी सरकार का चुनाव कर भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो पात्र है। उनके नाम जुडे और जिन लडकियों की शादी हो चुकी हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या कोई यदि अपना मतदाता क्षेत्र बदलकर अन्यत्र स्थान पर रह रहा हे तो वे निर्धारित प्रपत्र को भरकर बीएलओ दें ताकि संशोधन किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि जनपद में इस समय कुल 2089 बूथ तथ 1280 पोलिंग स्टेशन है, पूरे जनपद में कुल 18, 41, 873 मतदाता है।
उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं को जोडने के लिये मतदाता रजिस्ट््रेशन कार्यक्रम चलाया गया है जो भी पात्र लोग हैं वे अपने निकटतम बूथ पर जाकर फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करवा लें। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट प्रकाशन आज होना है, इसके दृष्टिगत सभी बीएलओ अपने बूथ पर सक्रिय रहेगें जहां पर नये मतदाता बनने के लिये फार्म-6 भी वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहाकि इस दौरान दावे एवं आपत्तियों को भी लिया जायेगा तथा त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहाकि राष्ट्रीय कार्य में सभी लोग अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें तथा सभी बीएलओ अपने बूथ पर निर्धारित समय में उपस्थित रहकर निष्ठा पूर्व कर कार्यो का सम्पादन करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!